Share/Bookmark

Sunday, September 20, 2009

इंटरनेशनल न्यूज़

१ अल-कायदा की अब जर्मनी को हमले की धमकी
बर्लिन,19 सितंबर। जर्मनी में आम चुनाव से एक सप्ताह पहले आतंकुवादी संगठन अल-कायदा ने हमले की धमकी दी है। यह धमकी एक वीडियो संदेश के जरिए दी गई है। एक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि अलकायदा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जर्मनी को धमकी दी गई है कि वह अफगानिस्तान में तैनात अपने सैनिकों को हटा ले अन्यथा चुनाव के दौरान वह जर्मनी में हमला कर सकता है। जर्मनी में 27 सितंबर को आम चुनाव होने जा रहे हैं।


2 पाक ने किया था 21 खरब का सौदा
वाशिंगटन: पाकिस्तान में भले ही खाने के लाले पड़े हों, लेकिन हथियारों की खरीद के मामले में वह किसी से पीछे नहीं है। 2005 से 2008 के बीच पाकिस्तान ने अमेरिका को साढे़ चार अरब डालर (करीब 21 खरब रुपये) का अपना सबसे बड़ा हथियार खरीद का आर्डर दिया था। हथियारों की इस सूची में एफ-16 लड़ाकू विमान समेत 100 से ज्यादा 155 मिमी राइफल भी ??ामिल थीं। अमेरिका की संसद कांग्रेस की एक ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 64 करोड़ डालर की भारी-भरकम रकम के एवज में 36 एफ-16 विमान, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और बमों का आर्डर दिया था। इस समझौते के तहत एफ-16 ए/बी लड़ाकू विमानों में सुधार कराने पर भी सहमति बनी थी। रक्षा खरीद समझौते के तहत पाकिस्तान ने पांच करोड़ 20 लाख डालर के एवज में 115 एम 109 ए5 155 मिमी की स्वचालित होविट्जर बंदूकें भी मांगी थीं। हालांकि 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के पास यह राइफलें नहीं थी।


३ चीन के बड़े अधिकारियों से मिले प्रचंड
काठमांडू। नेपाल के माओवादी नेता प्रचंड अचानक हांगकांग गए और वहां चीन के अहम अधिकारियों से गुपचुप मुलाकात की। प्रचंड ने उनसे यह मुलाकात नेपाल में अपनी स्थिति मजबूत करने के उपायों पर चर्चा के लिए की। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। दैनिक
'श्री कमांडर' के मुताबिक चार दिन की हांगकांग यात्रा के दौरान प्रचंड ने चीन के उच्चपदस्थ अधिकारियों से मुलाकात की। वह नेपाली विदेश मंत्री सुजाता कोईराला की चीन यात्रा के इर्द-गिर्द ही हांगकांग गए थे। सुजाता ने चीन जाकर नेपाल में जारी अशांति और संविधान बनाने में आ रही बाधा के लिए माओवादियों की गैर जिम्मेदाराना हरकत को जिम्मेदार बताया था। अखबार के मुताबिक नेपाल के माओवादी नेता ने अहम चीनी अधिकारियों से मौजूदा गतिरोध तोड़ने और माओवादियों का पक्ष मजबूत करने के लिए लाबिंग करने पर चर्चा की।


४ रूस ने भी दिए मिसाइल तैनाती रद करने के संकेत
मास्को। रूस ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी यूरोप में मिसाइल रक्षा परियोजना निरस्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले के मद्देनजर वह भी बाल्टिक क्षेत्र के केलिनिनग्राद में रणनीतिक मिसाइलें तैनात करने की अपनी योजना छोड़ सकता है। सैन्य सूत्रों के हवाले से सरकारी समाचार समिति आरआईए नोवोस्ती ने कहा, 'यूरोप में मिसाइल रक्षा प्रणाली लगाने की योजना निरस्त करने के अमेरिकी इरादे की प्रतिक्रिया में रूस भी देश के पश्चिमी क्षेत्र में इस्कांदर मिसाइलों की तैनाती का फैसला रद कर सकता है।' उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं होगा कि अमेरिका के इस फैसले को हल्के में लिया जाए और नजरअंदाज कर दिया जाए। ओबामा ने गुरुवार को घोषणा की थी कि ईरान से संभावित खतरे पर पुनर्विचार के बाद अमेरिका चेक गणराज्य और पोलैंड में मिसाइल रक्षा प्रणाली स्थापित नहीं करेगा।

Read more...

इंटरनेशनल न्यूज़

१ अल-कायदा की अब जर्मनी को हमले की धमकी
बर्लिन,19 सितंबर। जर्मनी में आम चुनाव से एक सप्ताह पहले आतंकुवादी संगठन अल-कायदा ने हमले की धमकी दी है। यह धमकी एक वीडियो संदेश के जरिए दी गई है। एक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि अलकायदा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जर्मनी को धमकी दी गई है कि वह अफगानिस्तान में तैनात अपने सैनिकों को हटा ले अन्यथा चुनाव के दौरान वह जर्मनी में हमला कर सकता है। जर्मनी में 27 सितंबर को आम चुनाव होने जा रहे हैं।


2 पाक ने किया था 21 खरब का सौदा
वाशिंगटन: पाकिस्तान में भले ही खाने के लाले पड़े हों, लेकिन हथियारों की खरीद के मामले में वह किसी से पीछे नहीं है। 2005 से 2008 के बीच पाकिस्तान ने अमेरिका को साढे़ चार अरब डालर (करीब 21 खरब रुपये) का अपना सबसे बड़ा हथियार खरीद का आर्डर दिया था। हथियारों की इस सूची में एफ-16 लड़ाकू विमान समेत 100 से ज्यादा 155 मिमी राइफल भी ??ामिल थीं। अमेरिका की संसद कांग्रेस की एक ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 64 करोड़ डालर की भारी-भरकम रकम के एवज में 36 एफ-16 विमान, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और बमों का आर्डर दिया था। इस समझौते के तहत एफ-16 ए/बी लड़ाकू विमानों में सुधार कराने पर भी सहमति बनी थी। रक्षा खरीद समझौते के तहत पाकिस्तान ने पांच करोड़ 20 लाख डालर के एवज में 115 एम 109 ए5 155 मिमी की स्वचालित होविट्जर बंदूकें भी मांगी थीं। हालांकि 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के पास यह राइफलें नहीं थी।


३ चीन के बड़े अधिकारियों से मिले प्रचंड
काठमांडू। नेपाल के माओवादी नेता प्रचंड अचानक हांगकांग गए और वहां चीन के अहम अधिकारियों से गुपचुप मुलाकात की। प्रचंड ने उनसे यह मुलाकात नेपाल में अपनी स्थिति मजबूत करने के उपायों पर चर्चा के लिए की। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। दैनिक
'श्री कमांडर' के मुताबिक चार दिन की हांगकांग यात्रा के दौरान प्रचंड ने चीन के उच्चपदस्थ अधिकारियों से मुलाकात की। वह नेपाली विदेश मंत्री सुजाता कोईराला की चीन यात्रा के इर्द-गिर्द ही हांगकांग गए थे। सुजाता ने चीन जाकर नेपाल में जारी अशांति और संविधान बनाने में आ रही बाधा के लिए माओवादियों की गैर जिम्मेदाराना हरकत को जिम्मेदार बताया था। अखबार के मुताबिक नेपाल के माओवादी नेता ने अहम चीनी अधिकारियों से मौजूदा गतिरोध तोड़ने और माओवादियों का पक्ष मजबूत करने के लिए लाबिंग करने पर चर्चा की।


४ रूस ने भी दिए मिसाइल तैनाती रद करने के संकेत
मास्को। रूस ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी यूरोप में मिसाइल रक्षा परियोजना निरस्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले के मद्देनजर वह भी बाल्टिक क्षेत्र के केलिनिनग्राद में रणनीतिक मिसाइलें तैनात करने की अपनी योजना छोड़ सकता है। सैन्य सूत्रों के हवाले से सरकारी समाचार समिति आरआईए नोवोस्ती ने कहा, 'यूरोप में मिसाइल रक्षा प्रणाली लगाने की योजना निरस्त करने के अमेरिकी इरादे की प्रतिक्रिया में रूस भी देश के पश्चिमी क्षेत्र में इस्कांदर मिसाइलों की तैनाती का फैसला रद कर सकता है।' उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं होगा कि अमेरिका के इस फैसले को हल्के में लिया जाए और नजरअंदाज कर दिया जाए। ओबामा ने गुरुवार को घोषणा की थी कि ईरान से संभावित खतरे पर पुनर्विचार के बाद अमेरिका चेक गणराज्य और पोलैंड में मिसाइल रक्षा प्रणाली स्थापित नहीं करेगा।

Read more...

बिज़नस न्यूज़


Business News
१ स्वर्ण भंडार का 8वां हिस्सा बेचेगा आईएमएफ
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष [आईएमएफ] ने अपने स्वर्ण भंडार का आठवां हिस्सा बेचने का फैसला किया है। इससे जुटाई जाने वाली रकम के एक हिस्से का इस्तेमाल कम आय वाले देशों की सहायता करने के लिए किया जाएगा।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार आईएमएफ ने कहा कि बोर्ड ने 403.3 मीट्रिक टन सोना बेचने को मंजूरी दे दी है। इससे 186 सदस्य देशों वाले वित्तीय संस्थान की अपने खर्चो के लिए कर्ज राजस्व पर निर्भरता कम होगी। वैश्विक वित्तीय संस्थान ने कहा कि सोना बेच कर जुटाई जाने वाली रकम का कुछ हिस्सा कम आय वाले देशों को रियायती कर्ज के रूप दिया जाएगा। संस्थान सोने की बिक्री इस तरह से करेगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण बाजार का कारोबार बाधित न हो।

२ ओनिडा का बिक्री लक्ष्य दो हजार करोड
बेंगलूर 19,सितम्बर। इलेक्ट्रानिक उपकरण वाली प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी ओनिडा ने दो हजार करोड रूपए के कारोबार का लक्ष्य निर्घारित किया है।
कंपनी के उपाघ्यक्ष (बिक्री एवं विपणन)श्रीराम ने आज यहां बताया कि कंपनी ने हाल ही में अपने प्रचार अभियान से आइकोनिक डेबिल मैस्कॉट के स्थान पर न्यू एज कपल को शामिल किया है
। उन्होंने बताया कि अगले वित्त वर्ष से ओनिडा के टेलीविजन, वाशिंग मशीन और ओवेन सहित उसके उत्पाद ओनिडा के शोरूम म

३ रिलायंस मोबाइल ने आसान बनाई नौकरी की तलाश
नई दिल्ली। अगर आपकी पहुंच इंटरनेट तक नहीं है या फिर इस आनलाइन माध्यम की जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं, मोबाइल है ना। अब आप रिलायंस मोबाइल के जरिए नौकरी की तलाश कर सकते हैं। देश की प्रमुख टेलीकाम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस [आरकाम] अपने मूल्यव‌िर्द्धत सेवा [वैस] वाले प्लेटफार्म आर-व‌र्ल्ड पर एक खास जाब सर्विस शुरू करने जा रही है। हालांकि यह सेवा दफ्तरों में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के बजाय अनौपचारिक रोजगार बाजार पर केंद्रित है।
आरकाम के वैस प्रमुख कृष्णा दुर्भा ने बताया कि कंपनी ने इस सेवा के लिए अनौपचारिक श्रम रोजगार से जुड़ी कंपनी बाबाजाब डाट काम से करार किया है। इस सेवा के जरिए नियोक्ता नौकरी की तलाश कर रहे ऐसे लोगों तक पहुंच सकेंगे, जो इंटरनेट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं।
४ आईएफसीआई तलाश रही रणनीतिक भागीदार
नई दिल्ली । डूबने के कगार पर पहुंचने के बाद सरकार की वित्तीय मदद से संभली आईएफसीआई एक बार फिर रणनीतिक भागीदार की तलाश में है। कंपनी बड़ी इक्विटी हिस्सेदारी किसी रणनीतिक निवेशक को बेचकर उसे भागीदार बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। देश के सबसे पुराने वित्तीय संस्थान भारतीय औद्योगिक वित्तीय निगम [आईएफसीआई] के लिए रणनीतिक निवेशक इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कंपनी को कारोबार चलाने के लिए सरकार से मिले पुनरुद्धार पैकेज के अतिरिक्त भी पूंजी की आवश्यकता होगी। यही वजह है कि आईएफसीआई का प्रबंधन कंपनी में अब फिर से रणनीतिक भागीदार की जरूरत महसूस करने लगा है। आईएफसीआई के सीईओ और एमडी अतुल के राय ने शुक्रवार को सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से कहा, 'बोर्ड रणनीतिक निवेशक को कंपनी में शामिल के लिए प्रतिबद्ध है।

Read more...

बिज़नस न्यूज़


Business News
१ स्वर्ण भंडार का 8वां हिस्सा बेचेगा आईएमएफ
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष [आईएमएफ] ने अपने स्वर्ण भंडार का आठवां हिस्सा बेचने का फैसला किया है। इससे जुटाई जाने वाली रकम के एक हिस्से का इस्तेमाल कम आय वाले देशों की सहायता करने के लिए किया जाएगा।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार आईएमएफ ने कहा कि बोर्ड ने 403.3 मीट्रिक टन सोना बेचने को मंजूरी दे दी है। इससे 186 सदस्य देशों वाले वित्तीय संस्थान की अपने खर्चो के लिए कर्ज राजस्व पर निर्भरता कम होगी। वैश्विक वित्तीय संस्थान ने कहा कि सोना बेच कर जुटाई जाने वाली रकम का कुछ हिस्सा कम आय वाले देशों को रियायती कर्ज के रूप दिया जाएगा। संस्थान सोने की बिक्री इस तरह से करेगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण बाजार का कारोबार बाधित न हो।

२ ओनिडा का बिक्री लक्ष्य दो हजार करोड
बेंगलूर 19,सितम्बर। इलेक्ट्रानिक उपकरण वाली प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी ओनिडा ने दो हजार करोड रूपए के कारोबार का लक्ष्य निर्घारित किया है।
कंपनी के उपाघ्यक्ष (बिक्री एवं विपणन)श्रीराम ने आज यहां बताया कि कंपनी ने हाल ही में अपने प्रचार अभियान से आइकोनिक डेबिल मैस्कॉट के स्थान पर न्यू एज कपल को शामिल किया है
। उन्होंने बताया कि अगले वित्त वर्ष से ओनिडा के टेलीविजन, वाशिंग मशीन और ओवेन सहित उसके उत्पाद ओनिडा के शोरूम म

३ रिलायंस मोबाइल ने आसान बनाई नौकरी की तलाश
नई दिल्ली। अगर आपकी पहुंच इंटरनेट तक नहीं है या फिर इस आनलाइन माध्यम की जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं, मोबाइल है ना। अब आप रिलायंस मोबाइल के जरिए नौकरी की तलाश कर सकते हैं। देश की प्रमुख टेलीकाम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस [आरकाम] अपने मूल्यव‌िर्द्धत सेवा [वैस] वाले प्लेटफार्म आर-व‌र्ल्ड पर एक खास जाब सर्विस शुरू करने जा रही है। हालांकि यह सेवा दफ्तरों में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के बजाय अनौपचारिक रोजगार बाजार पर केंद्रित है।
आरकाम के वैस प्रमुख कृष्णा दुर्भा ने बताया कि कंपनी ने इस सेवा के लिए अनौपचारिक श्रम रोजगार से जुड़ी कंपनी बाबाजाब डाट काम से करार किया है। इस सेवा के जरिए नियोक्ता नौकरी की तलाश कर रहे ऐसे लोगों तक पहुंच सकेंगे, जो इंटरनेट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं।
४ आईएफसीआई तलाश रही रणनीतिक भागीदार
नई दिल्ली । डूबने के कगार पर पहुंचने के बाद सरकार की वित्तीय मदद से संभली आईएफसीआई एक बार फिर रणनीतिक भागीदार की तलाश में है। कंपनी बड़ी इक्विटी हिस्सेदारी किसी रणनीतिक निवेशक को बेचकर उसे भागीदार बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। देश के सबसे पुराने वित्तीय संस्थान भारतीय औद्योगिक वित्तीय निगम [आईएफसीआई] के लिए रणनीतिक निवेशक इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कंपनी को कारोबार चलाने के लिए सरकार से मिले पुनरुद्धार पैकेज के अतिरिक्त भी पूंजी की आवश्यकता होगी। यही वजह है कि आईएफसीआई का प्रबंधन कंपनी में अब फिर से रणनीतिक भागीदार की जरूरत महसूस करने लगा है। आईएफसीआई के सीईओ और एमडी अतुल के राय ने शुक्रवार को सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से कहा, 'बोर्ड रणनीतिक निवेशक को कंपनी में शामिल के लिए प्रतिबद्ध है।

Read more...

नेशनल न्यूज़

राजस्थान में जीप नहर में गिरी, 11 मरे

जयपुर।अरुण सिंगला राजस्थान के बीकानेर जिले में एक जीप के नहर में गिरने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना शनिवार को पूगल के पास हुई। पूगल गांव के पास एक नहर के ऊपर से 14 लोगों से लदी एक जीप क्रास कर रही थी, तभी संतुलन बिगड़ जाने से जीप नहर में गिर गई। इसमें से तीन लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन बाकी लोग नहीं बचाए जा सके। पुलिस अधीक्षक के अनुसार ग्यारह लोग नहर में लापता हो गए थे जबकि तीन लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए थे।



महिला आयोग ने बाल श्रमिकों समिति का गठन किया

जयपुर। दक्षिणी राजस्थान के बाल श्रमिकों की तस्करी और गुजरात में कुछ बाल श्रमिकों की मृत्यु संबंधी शिकायतों की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डा. गिरिजा व्यास ने आयोग की सदस्या यास्मीन अबरार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इस समिति में डा. अवनी याग्निक, प्रीति ओझा और हंसमुख नागदा को शामिल किया गया है। डा. गिरिजा व्यास ने बताया कि उक्त समिति ने जांच कार्य शुरू कर दिया है।

डा. व्यास ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर आदि जिलों से बाल श्रमिकों को निकटवर्ती गुजरात और अन्य प्रदेशों में ले जाकर अवैधानिक रूप से काम करवाने और कुछ मामलों में बाल श्रमिकों की मृत्यु होने की शिकायतें मिलने पर आयोग ने यह कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग बाल श्रमिकों की तस्करी संबंधी समस्या पर एक विस्तृत शोध करवाने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।

महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर मुहर

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन का ऐलान कर दिया गया है। दोनों पार्टियों ने अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया है। मुंबई में आज सुबह उद्धव ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे ने घोषणा पत्र जारी किया। दोनों पार्टियों के बीचे हुई सहमति के मुताबिक बीजेपी 119 सीटों पर और 169 सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी।इससे पहले सीट बंटवारे को लेकर बाल ठाकरे के घर मातोश्री में दोनों पार्टी के नेताओं की बैठक हुई। गठबंधन के बीच बंटवारे के बाद उत्तर-मुंबई की छह विधानसभा सीटों में से बोरीवली, कांदिवली (पूर्व), चारकोप और मालवणी समेत कुल चार सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं। इनमें बोरीवली को छोड़कर तीन सीटों पर पार्टी के युवा नेता दावा कर रहे हैं।

नानावती आयोग : मोदी को नहीं देगा नोटिस

अहमदाबाद, 19 सितंबर। गुजरात दंगों की जांच कर रहे नानावटी आयोग ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को समन नहीं भेजने का फैसला किया है।

यह फैसला मोदी को फिलहाल राहत देने वाला है। गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों की जांच कर रहे नानावती आयोग के मुताबिक इस मामले में मोदी को समन भेजने की जरूरत नहीं है। मगर आयोग ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टाफ से दंगों के दौरान मंत्रियों के साथ हुई टेलीफोन वार्ताओं का रिकार्ड उपलब्ध कराने को कहा है। इसके तहत सीएम स्टाफ और अन्य मंत्रियों तथा विश्व हिंदू परिषद नेता जयदीप पटेल के बीच हुई वार्ताओं का ब्यौरा मांगा गया है।

दिल्ली में एक कार में मिली इंजीनियर का लाश

नई दिल्ली।। बाहरी दिल्ली में शनिवार सुबह एक कार से एक इंजीनियर का शव बरामद किया गया जबकि उसकी 17 वर्षीय प्रेमिका को बेहोशी के हालत में पाया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनेश गुप्ता नामक यह इंजीनियर और 17 वर्षीय लड़की मध्य रात्रि को साढ़े बारह बजे के करीब कार का पैट्रोल समाप्त हो जाने के कारण उसके अंदर फंसे रह गए। ये दोनों नरेला के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले हैं। उक्त पुलिस अधिकारी ने बताया, 'ये लोग कार के दरवाजे नहीं खोल पाए और अंदर कार्बन डाई आक्साइड गैस भर गई। कुछ देर बाद गुप्ता ने किसी तरह कार का दरवाजा तो खोल लिया लेकिन अर्द्धबेहोशी की हालत में होने के कारण वह कार के बाहर गिर पड़े और उसी के बाद उनकी मौत हो गई।'

थानवी का निधन

महानगर संवाददाता... जयपुर, 19 सितम्बर। राज्य के प्रमुख शासन सचिव (गृह) एस.एन. थानवी का आज तड़के हृदयगति रूकने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक एवं प्रशासनिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई।




Read more...

नेशनल न्यूज़

राजस्थान में जीप नहर में गिरी, 11 मरे

जयपुर।अरुण सिंगला राजस्थान के बीकानेर जिले में एक जीप के नहर में गिरने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना शनिवार को पूगल के पास हुई। पूगल गांव के पास एक नहर के ऊपर से 14 लोगों से लदी एक जीप क्रास कर रही थी, तभी संतुलन बिगड़ जाने से जीप नहर में गिर गई। इसमें से तीन लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन बाकी लोग नहीं बचाए जा सके। पुलिस अधीक्षक के अनुसार ग्यारह लोग नहर में लापता हो गए थे जबकि तीन लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए थे।



महिला आयोग ने बाल श्रमिकों समिति का गठन किया

जयपुर। दक्षिणी राजस्थान के बाल श्रमिकों की तस्करी और गुजरात में कुछ बाल श्रमिकों की मृत्यु संबंधी शिकायतों की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डा. गिरिजा व्यास ने आयोग की सदस्या यास्मीन अबरार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इस समिति में डा. अवनी याग्निक, प्रीति ओझा और हंसमुख नागदा को शामिल किया गया है। डा. गिरिजा व्यास ने बताया कि उक्त समिति ने जांच कार्य शुरू कर दिया है।

डा. व्यास ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर आदि जिलों से बाल श्रमिकों को निकटवर्ती गुजरात और अन्य प्रदेशों में ले जाकर अवैधानिक रूप से काम करवाने और कुछ मामलों में बाल श्रमिकों की मृत्यु होने की शिकायतें मिलने पर आयोग ने यह कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग बाल श्रमिकों की तस्करी संबंधी समस्या पर एक विस्तृत शोध करवाने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।

महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर मुहर

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन का ऐलान कर दिया गया है। दोनों पार्टियों ने अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया है। मुंबई में आज सुबह उद्धव ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे ने घोषणा पत्र जारी किया। दोनों पार्टियों के बीचे हुई सहमति के मुताबिक बीजेपी 119 सीटों पर और 169 सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी।इससे पहले सीट बंटवारे को लेकर बाल ठाकरे के घर मातोश्री में दोनों पार्टी के नेताओं की बैठक हुई। गठबंधन के बीच बंटवारे के बाद उत्तर-मुंबई की छह विधानसभा सीटों में से बोरीवली, कांदिवली (पूर्व), चारकोप और मालवणी समेत कुल चार सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं। इनमें बोरीवली को छोड़कर तीन सीटों पर पार्टी के युवा नेता दावा कर रहे हैं।

नानावती आयोग : मोदी को नहीं देगा नोटिस

अहमदाबाद, 19 सितंबर। गुजरात दंगों की जांच कर रहे नानावटी आयोग ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को समन नहीं भेजने का फैसला किया है।

यह फैसला मोदी को फिलहाल राहत देने वाला है। गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों की जांच कर रहे नानावती आयोग के मुताबिक इस मामले में मोदी को समन भेजने की जरूरत नहीं है। मगर आयोग ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टाफ से दंगों के दौरान मंत्रियों के साथ हुई टेलीफोन वार्ताओं का रिकार्ड उपलब्ध कराने को कहा है। इसके तहत सीएम स्टाफ और अन्य मंत्रियों तथा विश्व हिंदू परिषद नेता जयदीप पटेल के बीच हुई वार्ताओं का ब्यौरा मांगा गया है।

दिल्ली में एक कार में मिली इंजीनियर का लाश

नई दिल्ली।। बाहरी दिल्ली में शनिवार सुबह एक कार से एक इंजीनियर का शव बरामद किया गया जबकि उसकी 17 वर्षीय प्रेमिका को बेहोशी के हालत में पाया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनेश गुप्ता नामक यह इंजीनियर और 17 वर्षीय लड़की मध्य रात्रि को साढ़े बारह बजे के करीब कार का पैट्रोल समाप्त हो जाने के कारण उसके अंदर फंसे रह गए। ये दोनों नरेला के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले हैं। उक्त पुलिस अधिकारी ने बताया, 'ये लोग कार के दरवाजे नहीं खोल पाए और अंदर कार्बन डाई आक्साइड गैस भर गई। कुछ देर बाद गुप्ता ने किसी तरह कार का दरवाजा तो खोल लिया लेकिन अर्द्धबेहोशी की हालत में होने के कारण वह कार के बाहर गिर पड़े और उसी के बाद उनकी मौत हो गई।'

थानवी का निधन

महानगर संवाददाता... जयपुर, 19 सितम्बर। राज्य के प्रमुख शासन सचिव (गृह) एस.एन. थानवी का आज तड़के हृदयगति रूकने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक एवं प्रशासनिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई।




Read more...

Saturday, September 19, 2009

स्पोर्ट्स न्यूज़


सचिन को खूब रास आता है सेंचुरियन और वॉन्डरर्स
नई दिल्ली ।अरुण सिंगला । जरा याद करिए सचिन तेंडुलकर का शोएब अख्तर की लगभग डेढ़ सौ किमी की रफ्तार वाली गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से लगाया गया वह शॉट जिसने 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' को पस्त करके वर्ल्ड कप 2003 में पाकिस्तान पर भारत की जीत की नींव रखी थी। एक बार फिर से मैदान सेंचुरियन का वही सुपरस्पोर्ट पार्क होगा और टीमें भी भारत और पाकिस्तान की ही होंगी। तेंडुलकर भी भारतीय पारी का आगाज करने के लिए मौजूद होंगे, लेकिन नहीं होंगे तो शोएब अख्तर, जिन्हें 22 सितंबर से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया है। अख्तर न हों तो क्या है, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान तो है। 26 सितंबर को जब इन दोनों देशों के बीच सेंचुरियन पर मैच खेला जाएगा तो तेंडुलकर एक मार्च 2003 को खेली गई 98 रन की उस पारी को दोहराना चाहेंगे, जो उनकी बेस्ट पारियों में गिनी जाती है। तेंडुलकर को सेंचुरियन ही नहीं, बल्कि जोहानिसबर्ग का वॉन्डरर्स मैदान भी खूब भाता रहा है। यहां उन्होंने समय-समय पर अपने बल्ले की चमक बिखेरी है। तेंडुलकर ने सेंचुरियन में अब तक जो सात मैच में खेले हैं, उनमें दो हाफ सेंचुरी की मदद से 305 रन बनाए हैं, जबकि वांडरर्स में उनके नाम पर चार मैचों में 223 रन दर्ज हैं। इसमें 101 रन की पारी भी है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और फिर 28 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया से सेंचुरियन में जबकि 30 सितंबर को जोहानिसबर्ग में वेस्ट इंडीज से भिड़ेगा। भारतीय टीम यदि ग्रुप ए में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाती है और फिर फाइनल में पहुंचती है तो फिर उसे ये दोनों मैच भी सेंचुरियन में खेलने होंगे, जहां अब उसने सात मैच में से चार में जीत दर्ज की है। वॉन्डरर्स में भारत ने अब तक केवल एक मैच जीता है। उसने 2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को इस मैदान पर 183 रन से हराया था और तब भी तेंडुलकर ने 97 रन की जोरदार पारी खेली थी। यदि सेंचुरियन में तेंडुलकर के प्रदर्शन की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन की उनकी पारी का जरूर जिक्र होगा। तब उन्होंने अख्तर के पहले ओवर में ही वह छक्का जड़ा था, जो आज भी वनडे क्रिकेट के सबसे दर्शनीय छक्कों में गिना जाता है। इसके बाद अगली दो बॉल पर उन्होंने चौके जमाए और अख्तर का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया। पाकिस्तानी गेंदबाज ने उस मैच में दस ओवर में 72 रन देकर एक विकेट लिया था। सचिन ने उस पारी के बारे में कहा था, 'मैंने शोएब या किसी अन्य गेंदबाज को निशाना नहीं बनाया था। मुझे दो तीन बॉल हिट करने के लायक मिलीं और वे बल्ले पर अच्छी तरह से आईं। शोएब ने शॉर्ट और ऑफ स्टंप से बाहर गेंद की और मैंने उसे अच्छी तरह से हिट किया और वह छह रन के लिए चली गई।' अख्तर भी तेंडुलकर की उस पारी से खासे प्रभावित थे। उन्होंने कहा था, 'सचिन इस खेल के महानतम बल्लेबाज हैं और यदि वह इस तरह के शॉट खेलते हैं तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। मैंने ही उन्हें एशियाई चैंपियनशिप 1999 में पहली गेंद पर आउट किया था और यदि उन्होंने मेरी गेंद पर करारा शाट जमाया तो इसका मतलब यह नहीं कि शोएब अख्तर खत्म हो चुका है।' सचिन ने जब यह पारी खेली, तब भारत 274 रन के स्कोर का पीछा कर रहा था, लेकिन भारत के शानदार आगाज से वह लक्ष्य बौना साबित हो गया। तेंडुलकर वैसे सेंचुरियन में जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरे, तब उन्होंने हमेशा अच्छी शुरु आत की लेकिन कुछ अवसरों पर वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे। जहां तक जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स मैदान का सवाल है तो सचिन ने वहां जो चार मैच खेले, उनमें 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मैच भी शामिल है, जिसमें उन्होंने सेंचुरी जमाई थी और कप्तान सौरभ गांगुली (127) के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। भारत हालांकि गैरी कर्स्टन के नाबाद 133 रन की वजह से यह मैच गंवा बैठा था। संयोग से अब वही कर्स्टन भारतीय टीम के कोच हैं। इसी मैदान पर तेंडुलकर श्रीलंका के खिलाफ नर्वस नाइंटीज के शिकार बने थे, जिसके बाद जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा ने चार-चार विकेट लेकर टीम की जीत आसान बना दी थी।

Read more...

स्पोर्ट्स न्यूज़


सचिन को खूब रास आता है सेंचुरियन और वॉन्डरर्स
नई दिल्ली ।अरुण सिंगला । जरा याद करिए सचिन तेंडुलकर का शोएब अख्तर की लगभग डेढ़ सौ किमी की रफ्तार वाली गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से लगाया गया वह शॉट जिसने 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' को पस्त करके वर्ल्ड कप 2003 में पाकिस्तान पर भारत की जीत की नींव रखी थी। एक बार फिर से मैदान सेंचुरियन का वही सुपरस्पोर्ट पार्क होगा और टीमें भी भारत और पाकिस्तान की ही होंगी। तेंडुलकर भी भारतीय पारी का आगाज करने के लिए मौजूद होंगे, लेकिन नहीं होंगे तो शोएब अख्तर, जिन्हें 22 सितंबर से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया है। अख्तर न हों तो क्या है, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान तो है। 26 सितंबर को जब इन दोनों देशों के बीच सेंचुरियन पर मैच खेला जाएगा तो तेंडुलकर एक मार्च 2003 को खेली गई 98 रन की उस पारी को दोहराना चाहेंगे, जो उनकी बेस्ट पारियों में गिनी जाती है। तेंडुलकर को सेंचुरियन ही नहीं, बल्कि जोहानिसबर्ग का वॉन्डरर्स मैदान भी खूब भाता रहा है। यहां उन्होंने समय-समय पर अपने बल्ले की चमक बिखेरी है। तेंडुलकर ने सेंचुरियन में अब तक जो सात मैच में खेले हैं, उनमें दो हाफ सेंचुरी की मदद से 305 रन बनाए हैं, जबकि वांडरर्स में उनके नाम पर चार मैचों में 223 रन दर्ज हैं। इसमें 101 रन की पारी भी है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और फिर 28 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया से सेंचुरियन में जबकि 30 सितंबर को जोहानिसबर्ग में वेस्ट इंडीज से भिड़ेगा। भारतीय टीम यदि ग्रुप ए में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाती है और फिर फाइनल में पहुंचती है तो फिर उसे ये दोनों मैच भी सेंचुरियन में खेलने होंगे, जहां अब उसने सात मैच में से चार में जीत दर्ज की है। वॉन्डरर्स में भारत ने अब तक केवल एक मैच जीता है। उसने 2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को इस मैदान पर 183 रन से हराया था और तब भी तेंडुलकर ने 97 रन की जोरदार पारी खेली थी। यदि सेंचुरियन में तेंडुलकर के प्रदर्शन की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन की उनकी पारी का जरूर जिक्र होगा। तब उन्होंने अख्तर के पहले ओवर में ही वह छक्का जड़ा था, जो आज भी वनडे क्रिकेट के सबसे दर्शनीय छक्कों में गिना जाता है। इसके बाद अगली दो बॉल पर उन्होंने चौके जमाए और अख्तर का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया। पाकिस्तानी गेंदबाज ने उस मैच में दस ओवर में 72 रन देकर एक विकेट लिया था। सचिन ने उस पारी के बारे में कहा था, 'मैंने शोएब या किसी अन्य गेंदबाज को निशाना नहीं बनाया था। मुझे दो तीन बॉल हिट करने के लायक मिलीं और वे बल्ले पर अच्छी तरह से आईं। शोएब ने शॉर्ट और ऑफ स्टंप से बाहर गेंद की और मैंने उसे अच्छी तरह से हिट किया और वह छह रन के लिए चली गई।' अख्तर भी तेंडुलकर की उस पारी से खासे प्रभावित थे। उन्होंने कहा था, 'सचिन इस खेल के महानतम बल्लेबाज हैं और यदि वह इस तरह के शॉट खेलते हैं तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। मैंने ही उन्हें एशियाई चैंपियनशिप 1999 में पहली गेंद पर आउट किया था और यदि उन्होंने मेरी गेंद पर करारा शाट जमाया तो इसका मतलब यह नहीं कि शोएब अख्तर खत्म हो चुका है।' सचिन ने जब यह पारी खेली, तब भारत 274 रन के स्कोर का पीछा कर रहा था, लेकिन भारत के शानदार आगाज से वह लक्ष्य बौना साबित हो गया। तेंडुलकर वैसे सेंचुरियन में जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरे, तब उन्होंने हमेशा अच्छी शुरु आत की लेकिन कुछ अवसरों पर वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे। जहां तक जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स मैदान का सवाल है तो सचिन ने वहां जो चार मैच खेले, उनमें 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया मैच भी शामिल है, जिसमें उन्होंने सेंचुरी जमाई थी और कप्तान सौरभ गांगुली (127) के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। भारत हालांकि गैरी कर्स्टन के नाबाद 133 रन की वजह से यह मैच गंवा बैठा था। संयोग से अब वही कर्स्टन भारतीय टीम के कोच हैं। इसी मैदान पर तेंडुलकर श्रीलंका के खिलाफ नर्वस नाइंटीज के शिकार बने थे, जिसके बाद जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा ने चार-चार विकेट लेकर टीम की जीत आसान बना दी थी।

Read more...

Friday, September 18, 2009

चुनावी खबरे

इनेलो से गठबंधन चाहते हैं हरियाणा के अकाली
( अरुण सिंगला )- : शिरोमणि अकाली दल की हरियाणा इकाई हरियाणा में विधानसभा चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से मिलकर लड़ना चाहती है। उसका मानना है कि अगर इनेलो व शिअद मिल जाएं तो गठबंधन हरियाणा में सत्ताधारी कांग्रेस का सफाया कर सकता है, लिहाजा उसने हाईकमान से चुनाव लड़ने व इनेलो से हाथ मिलाने की इजाजत मांगी है। हाईकमान ने अव्वल तो हरियाणा में चुनाव लड़ने या न लड़ने और इनेलो से गठबंधन के मुद्दे पर एक-दो दिन में निर्णय कर लेने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली दल की गठबंधन सहयोगी भाजपा ने हाल ही में हरियाणा में इनेलो से रिश्ते तोड़े हैं। अब अकाली दल का इस बाबत किसी भी फैसले पर सबकी नजर रहेगी। हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष जत्थेदार जोगिंदर सिंह अहरवां, एसजीपीसी सदस्य बलदेव सिंह कैम्पुर, परदीप सिंह भानखेड़ी, हरदम सिंह सिरसा के अलावा हरदीप सिंह निडर, तेजिंदर सिंह ढिल्लों, हरभजन सिंह मसाना, शरनजीत सिंह, हरपाल सिंह रिप्पी, निरंजन सिंह भानखेड़ी, अजीत सिंह अंबाला, जरनैल सिंह बड़ौला और अभय सिंह निडर ने शुक्रवार को शिअद के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में शिअद अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और सुखबीर से गठबंधन करने की इजाजत मांगी। इस बैठक के दौरान शिअद महासचिव बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा और सचिव डा. दलजीत सिंह चीमा भी उपस्थित थे। जत्थेदार अहरवां ने कहा कि शिअद की हरियाणा इकाई महसूस करती है कि हरियाणा में कृषि, पर किसानों, गरीबों की समस्याओं के समाधान और पंजाबी भाषा जैसे मसलों के लिए अकाली दल को अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि हरियाणा में इनेलो और शिअद मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस का सफाया कर दिया जाएगा। अहरवां ने सुखबीर से इनेलो पार्टी अध्यक्ष से मिलकर सीटों के बंटवारे का मामला तय करने का अनुरोध किया और बलपूर्वक कहा कि चुनाव हर हाल लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अकाली दल हरियाणा में पार्टी को सभी सीटों पर विजय दिलाएगा। इसके साथ ही हरियाणा इकाई ने उम्मीदवारों के चयन के सभी अधिकार पार्टी अध्यक्ष सुखबीर को सौंप दिए। सुखबीर ने हरियाणा के अकाली नेताओं से कहा कि हरियाणा में चुनाव लड़ने या न लड़ने तथा इनेलो से गठबंधन करने के मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके एक-दो दिन में निर्णय ले लिया जाएगा और निर्णय लेते समय हरियाणा के पार्टी नेताओं की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर सुखबीर ने डा. दलजीत सिंह चीमा को हरियाणा की समूची राजनीतिक गतिविधियों का बारीकी से आकलन करने को कहा ताकि वहां चुनाव लड़ने अथवा न लड़ने का निर्णय शीघ्र लिया जा सके।
अब, नमकीन चाय का, लें स्वाद
( अरुण सिंगला )- इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश भर में नमकीन चाय पिलाएगा। यह इनेलो की मेहमान नवाजी नहीं चुनावी फंडा है। चीनी के स्थान पर नमक घुली चाय पिलाकर इनेलो महंगी चीनी खरीद रहे मतदाता की पीड़ा को छूएगा। प्रदेश के कुछ स्थानों पर इनेलो के कार्यकर्ताओं ने लोगों को नमकीन चाय पिलानी शुरू भी कर दी है। अंबाला जिले में इनेलो के प्रदेश महासचिव जसबीर मल्लौर नमकीन चाय पिलाकर मतदाताओं को रिझा रहे हैं। मल्लौर का कहना है हम लोगों के मुद्दों को दिलचस्प तरीके से रखकर उन्हें जागरुक कर रहे हैं औरबता रहे हैं कि यह महंगाई कांग्रेस सरकार की देने है। अगर महंगाई से छुटकारा पाना है तो कांग्रेस से छुटकारा पाओ और इनेलो को वोट दो। असल में इनेलो चीनी को प्रतीक बनाकर महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार पर हमले करेगा। पिछले छह महीने में महंगाई से आम लोग परेशान हैं। चीनी के साथ दालों के दाम में दोगुना बढ़ोतरी के साथ आटा 17 रुपये प्रति किलो तक हो गया है। चीनी का भाव 15 रुपये किलो से 33 रुपये किलो हो गया है। चीनी के बढ़ते दाम ने लोगों की चाय को फीका कर दिया है। इनेलो अब फीकेपन को नमकीन बना रही है। इसी तरह दालों की कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70 से 80 रुपये पर पहुंच गई है। चायपत्ती, मसाला आदि की कीमतों में भी पांच से दस रुपये की बढ़ोतरी भी चिंता का विषय है जबकि देसी घी 180 रुपये से बढ़कर 230 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसी प्रकार अन्य वस्तुओं के दाम भी बढ़े हैं जिससे खुद कांग्रेस को भी इंकार नहीं है। पेट्रोल-डीजल के दाम अलग से बढ़े हैं। इनेलो महंगाई और मंदी की मार झेल रही जनता को पीड़ा को आधार बनाकर चुनाव प्रचार तेज करेगा। महंगाई को अपना कारगर हथियारबनाने की खातिर इनेलो ने चुनाव घोषणा पत्र में गरीब परिवारों को हर महीने 25 किलो मुफ्त अनाज देने का वायदा किया है। नमकीन चाय पिलाने के मुद्दे पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो नमकीन चाय पिलाने की मुहिम को पूरे प्रदेश में चलाकर कांग्रेस के गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगा। केंद्र की कांग्रेस सरकार कहती है कि राज्य सरकारें महंगाई को रोकें जबकि हरियाणा की कांग्रेस सरकार गेंद केंद्र के पाले में डाल रही है। असल में केंद्र व राज्य सरकार दोनों की नीतियों जमाखोरों और कालाबाजारियों को लाभ पहुंचाने वाली हैं। सीधे-सीधे भाषण या बयानों में महंगाई व दूसरे मुद्दो को उछालने का इनेलो को लोकसभा चुनाव में ज्यादा लाभ नहीं मिला। यही वजह है कि इस बार इनेलो अब मुद्दों को नाटकीय अंदाज से उछाल रहा है ताकि सीधे मतदाता के मन पर असर हो।
चुनाव प्रचार में लाउड स्पीकर का प्रयोग रात्रि 10 बजे तक
सिरसा(अरुण सिंगला )- जिलाधीश एवं उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने जारी आदेशों में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे चुनाव प्रचार में लाउडस्पीकर का उपयोग सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक कर सकते है तथा लाउडस्पीकर की ध्वनि ऊंची न रखी जाए। इन आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता प्रचार के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग करेगे। ये लाउडस्पीकर वाहन पर लगे हो सकते है या किसी अन्य माध्यम से प्रचार का कार्य किया जाता हो। इसके लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर लगाने की पूर्ण अनुमति संबंधित रिटर्निग अधिकारी से लेनी आवश्यक है। जिस वाहन पर लाउडस्पीकर लगाया जाएगा उस वाहन का नंबर भी अनुमति पत्र पर अंकित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान के 48 घटे पहले सभी प्रकार का प्रचार बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एक अन्य आदेश में जिलाधीश ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहन पर लाल व नीली बत्ती का प्रयोग नहीं कर सकता। लाल व नीली बत्ती का प्रयोग वहीं विभाग, अधिकारी कर सकते है जिन्हें लाल व नीली बत्ती की अनुमति प्राप्त है। एक अन्य आदेश में जिलाधीश ने सभी राजनीतिक दलों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि प्रचार सामग्री उचित मात्रा में छपवाएं। छपवाई गई प्रचार सामग्री पर प्रेस का नाम व संख्या अवश्य अंकित हो। प्रचार सामग्री की जानकारी संबंधित चुनाव अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए।
एक और हैट्रिक पर हुड्डा की निगाह
( अरुण सिंगला )- लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने वाले मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की निगाह अब एक और हैट्रिक पर लगी है। इस हैट्रिक का फर्क बस इतना है कि पहले जीत की तिकड़ी लोकसभा चुनाव में बनाई थी, अब विधानसभा में जीत की यही कहानी दोहराना चाहेंगे। यदि मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में जीत जाते हैं तो वे प्रदेश के दूसरे ऐसे राजनीतिज्ञ होंगे, जिनके खाते में चुनाव के दोनों संस्करणों (लोकसभा और विधानसभा) में जीत की हैट्रिक दर्ज होगी। लोकसभा व विधानसभा में हैट्रिक बनाने का विरला कारनामा पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल भी कर चुके हैं। बंसीलाल 1980, 1984 व 1989 के लोकसभा चुनाव और 1967, 1968 व 1972 के विधानसभा चुनाव जीतकर तिकड़ी बना चुके हैं। हरियाणा के अस्तित्व में आने के बाद से किलोई हलके में विपक्ष का कुछ ज्यादा ही बोलबाला था। यह भी संयोग ही रहा कि किलोई हलके से जीत की बोहनी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता रणबीर सिंह हुड्डा ने की। इसके बाद लगातार कांग्रेस प्रत्याशी हारते रहे, यह सिलसिला 1991 तक चलता रहा। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णमूर्ति हुड्डा जीते। इसके साथ ही हुए लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक लोकसभा सीट से पहली जीत दर्ज की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1991, 1996 व 1998 के लोकसभा चुनाव में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल को लगातार तीन बार पटखनी दी थी। वर्ष 2000 व 2005 में हुए उपचुनाव में जीतकर हुड्डा विधानसभा पहंुचे। किलोई उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करीब 96 प्रतिशत मत लेकर नया रिकार्ड कायम किया था। नए परिसीमन के बाद किलोई से गढ़ी-सांपला-किलोई बने इस हलके में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 87 हजार 908 मत हासिल किए थे। इनेलो प्रत्याशी नफे सिंह राठी केवल 10 हजार 99 वोट ले पाए थे। जीत के इसी दौर के बीच 1996 के विधानसभा चुनाव में किलोई और 1999 लोकसभा चुनाव में हार का भी सामना करना पड़ा। इनेलो ने इस वीआईपी सीट से नए चेहरे सतीश नांदल को उतारा है। भाजपा, हजकां व बसपा ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं। वैसे, कांग्रेसी पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री को रोहतक विधानसभा से चुनाव लड़ने का न्यौता दे रहे हैं। यह सीट शादीलाल बतरा के राज्यसभा में भेजे जाने के बाद खाली हुई है। यहां कुछ बदलाव होगा, कहना मुश्किल है। फिर भी राजनीति में कुछ भी होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
अपनों को टिकट की जुगत में दिग्गज
( अरुण सिंगला)- हरियाणा के चुनावी दंगल में ताल ठोकने के लिए न केवल दिग्गजों ने लंगोट कसे हुए हैं, बल्कि वह अपनी धर्मपत्नियों और पुत्रों के साथ-साथ भाइयों के लिए भी टिकट की दमदार पैरवी कर रहे हैं। पत्नी और पुत्रों के लिए टिकट मांगने वाले दिग्गजों की संख्या कांग्रेस में सबसे अधिक है। भाजपा, बसपा और हजकां में एक दर्जन दिग्गज अपने पारिवारिक सदस्यों के लिए टिकट की जंग लड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 सितंबर से आरंभ होगी। इनेलो और हजकां ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस समेत बाकी दलों की सूची नामांकन प्रक्रिया के दौरान घोषित होने की उम्मीद है। प्रत्येक पार्टी में इस समय टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। कांग्रेस समेत हर दल में दिग्गज जहां खुद के टिकट की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं उनकी कोशिश अपनी पत्नियों, पुत्रों और भाइयों को टिकट दिलाने की है। कांग्रेस दिग्गज अपनी व परिवार के सदस्यों की टिकट के लिए दिल्ली दरबार में डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा के रोहतक से चुनाव लड़ने की संभावना बताई जा रही है। पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी शक्ति शर्मा अंबाला शहर और पंचकूला से टिकट की दावेदार हैं। कांग्रेस के प्रांतीय कार्यकारी प्रधान कुलदीप शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा असंध और करनाल तथा करनाल के सांसद डा. अरविंद शर्मा की पत्नी डा. रीटा शर्मा समालखा से टिकट की दावेदार हैं। हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीवी राठी की पत्नी पूनम राठी गन्नौर से कांग्रेस का टिकट चाहती हैं तो पूर्व मंत्री राजेश शर्मा की पत्नी यमुनानगर में दावेदार हैं। वह राज्य कर्मचारी चयन आयोग की सदस्य भी हैं। फरीदाबाद के कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना अपनी पत्नी ममता भड़ाना के लिए बड़खल अथवा फरीदाबाद एनआईटी से टिकट चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के भाई जगन्नाथ उकलाना से टिकट के दावेदार हैं तो उनके जीजा आईएएस आरके रंगा साढ़ोरा अथवा मुलाना से कांग्रेस की टिकट के इच्छुक बताए जाते हैं। राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह के पुत्र शाहबाद से टिकट के दावेदार है। पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल की बेटी गुरदीप कौर रतिया से बसपा का टिकट चाहती हैं तो उनके पुत्र परमवीर गिल रतिया से ही कांग्रेस के टिकट के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। कांग्रेस में उपमुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन खुद को टिकट नहीं मिलने की स्थिति में अपनी पत्नी सीमा बिश्नोई के लिए पंचकूला से कांग्रेस की टिकट मांग रहे हैं। हजकां ने सीमा बिश्नोई को अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़वाने की पेशकश की है। हांसी के विधायक अमीरचंद मक्कड़ अपने पुत्र रवींद्र मक्कड़ के लिए टिकट मांग रहे हैं। पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा को अपनी पुत्री सुनीता सेतिया अथवा दामाद राहुल सेतिया के लिए सिरसा से टिकट की उम्मीद में हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बादशाहपुर से अपनी पुत्री के लिए टिकट हासिल करने की जुगत में लगे हुए हैं। पूर्व मंत्री संपत सिंह की साली बिमला सांगवान ने नलवा और आदमपुर से कांग्रेस की टिकट मांगी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना खुद मुलाना से टिकट के दावेदार हैं। यहां उन्होंने अपने पुत्र वरुण मुलाना का नाम भी चला रखा है। वरुण शाहबाद में भी निगाह टिकाए बैठे हैं। बसपा के प्रांतीय प्रभारी मान सिंह मनहेड़ा की पत्नी सतबीर कौर को नीलोखेड़ी हलके में लाने की तैयारी हो रही है। पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के पुत्र ताहिर हुसैन फिरोजपुर झिरका से बसपा के टिकट के दावेदार हैं। पूर्व मंत्री राव महावीर सिंह के पुत्र राव नरवीर सिंह बादशाहपुर से हजकां की टिकट के दावेदार हैं। पूर्व मंत्री शेर सिंह के पुत्र रवि सिंह साढ़ोरा से बसपा का टिकट चाहते हैं। सोनीपत के कांग्रेस सांसद जितेंद्र मलिक अपने भाई हरेंद्र मलिक के लिए गन्नौर से टिकट की दावेदारी किए हुए हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रतनलाल कटारिया अपनी पत्नी बंतो कटारिया के लिए शाहाबाद से टिकट की जुगाड़ में हैं। हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्री माधवी यमुनानगर से बसपा के टिकट की मजबूत दावेदार हैं। पूर्व सांसद स. तारा सिंह ने असंध से अपने पुत्र प्रिंस के लिए इनेलो का टिकट मांगा है। दिवंगत राज्यपाल सूरजभान के पुत्र अरुण कुमार मुलाना से भाजपा के टिकट के दावेदारों में शामिल हैं। हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई हालांकि खुद आदमपुर से चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं, मगर वह अपनी पत्नी रेणुका को नलवा से चुनाव लड़वाने के इच्छुक हैं। यदि रेणुका चुनाव नहीं लड़ी तो कुलदीप अपनी माता जसमा देवी को नलवा अथवा हिसार से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। कांग्रेस की दिवंगत पूर्व मंत्री करतार देवी के देवर को कलानौर से टिकट दिलाने की जुगाड़ बैठाई जा रही है।
अफसरों को भाई नेतागीरी
( अरुण सिंगला )- हरियाणा की राजनीति और चुनाव में अफसरशाही का रुझान बढ़ता जा रहा है। अफसर रिटायर होकर या नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रख रहे हैं। यह दीगर बात है कि अभी तक बहुत कम अफसरों को इसमें कामयाबी मिली है। पहले पहल कृपा राम पूनिया ने राजनीति में मजबूत दस्तक दी। 1987 में देवीलाल कृपा राम पूनिया को आईएएस के पद से इस्तीफा दिलवाकर राजनीति में लाए। तब पूनिया प्रदेश में एक बड़े दलित नेता के रूप में उभरे। पर पूनिया देवीलाल के छोटे बेटे रणजीत सिंह के खेमे में चले गए और पार्टी के संगठन पर देवीलाल के बड़े बेटे ओम प्रकाश चौटाला की पकड़ रही। इसके कारण धीरे-धीरे पूनिया राजनीति के हाशिये पर चले गए। वैसे पूनिया से पहले शाम चंद राजनीति में आ गए थे और मंत्री भी बने थे। शामलाल लंदन में स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाते थे। नौकरी छोड़ने के बाद वह 1972 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर बंसीलाल की वजारत में वजीर बने। दिलचस्प बात यह है कि बाद में सोनीपत जिला की बरौदा सीट से शाम लाल को हराकर ही कृपा राम पूनिया ने राजनीति में प्रवेश किया। आईएएस अधिकारी आईडी स्वामी सेवानिवृत्त होने के बाद भाजपा में शामिल हो गए। स्वामी ने करनाल संसदीय सीट से दो बार चुनाव जीता और वह केंद्र में मंत्री भी बने। हेतराम बैंक अधिकारी का पद छोड़कर और डा.सुशील कुमार इंदौरा डाक्टर का पद छोड़कर राजनीति में आए और दोनों ही सिरसा से सांसद बने। दोनों ही इनेलो के टिकट पर सांसद बने थे पर अब दोनों ही कांग्रेस में हैं। हरियाणा विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष डा.रघुबीर सिंह कादियान 1987 के दौर में देवीलाल के साथ राजनीति में आए। कादियान हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में डाक्टर थे। कादियान भी उन राजनेताओं में से हैं जोकि देवीलाल के छोटे बेटे से रणजीत सिंह के साथ हो लिए थे, पर आखिर उन्हें कांग्रेस में आना पड़ा। नारनौल से निवर्तमान विधायक राधे श्याम शर्मा आबकारी व कराधान विभाग में अधिकारी थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह कांग्रेस से टिकट चाहते थे, पर टिकट न मिलने पर उन्होंने 2005 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की। इलाके में उन्हें राधे श्याम डीटीसी के नाम से ही जाना जाता है। एचसीएस अधिकारी बहादुर सिंह ने साल 2000 विधानसभा में जीत हासिल की और वजीर बने। पर अब वे इनेलो छोड़कर कांग्रेस में आ गए हैं। पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए एच आर स्वान ने दो बार सिरसा संसदीय सीट पर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा। इस समय पूर्व पुलिस महानिदेशक एएस भटोटिया और पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेशम सिंह भाजपा में हैं। दोनों अफसर भाजपा की चुनाव समिति में हैं। पूर्व पुलिस महानिदेशक महेंद्र सिंह मलिक, पूर्व आईएएस बी डी ढालिया और आर एस चौधरी इनेलो में हैं और इनेलो में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। डा.केवी सिंह 1987 के दौर में सरकारी नौकरी छोड़कर देवीलाल के ओएसडी बने थे। अब केवी सिंह मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओएसडी थे। सिरसा जिला में दड़बा उनका विधानसभा क्षेत्र था जहां से उन्होंने चुनाव लड़ा था पर हार गए थे। अब डा. के वी सिंह सिरसा जिले के मंडी डबवाली से कांग्रेस के टिकट पर दावा कर रहे हैं। दड़बा सीट नई हदबंदी में बची नहीं और डबवाली सीट अब आरक्षित नहीं रही। एचसीएस अफसर वीरेंद्र मराठा ने नौकरी से इस्तीफा देकर 2004 में एकता शक्ति नाम से राजनीतिक दल बनाया। एकता शक्ति में कई उतार चढ़ाव आए। मराठा ने कई चुनाव लड़े। आखिरकार 2009 के चुनाव में उन्होंने एकता शक्ति का बसपा में विलय कर दिया और करनाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ा पर जीत न सके। बसपा से निकाले जाने के बाद आजकल मराठा इनेलो के संपर्क में है। आईएएस अफसर रघुबीर सिंह ने सेवानिवृत्ति के बाद हविपा की टिकट पर टोहाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था पर वह हार गए। रघुबीर सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह के सगे भाई हैं। केंद्रीय मंत्री सैलजा के जीजा व सेवानिवृत्त आई ए एस आर के रंगा अब कांग्रेस में है और मुलाना या सढौरा विधानसभा सीट से टिकट का दावा कर रहे हैं। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए आई ए एस अफसर एचसी दिसौदिया कांग्रेस में हैं और टिकट का दावा कर रहे हैं। सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी एमएल सारवान भी भी राजनीति में सरगर्म हैं।

Read more...

चुनावी खबरे

इनेलो से गठबंधन चाहते हैं हरियाणा के अकाली
( अरुण सिंगला )- : शिरोमणि अकाली दल की हरियाणा इकाई हरियाणा में विधानसभा चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से मिलकर लड़ना चाहती है। उसका मानना है कि अगर इनेलो व शिअद मिल जाएं तो गठबंधन हरियाणा में सत्ताधारी कांग्रेस का सफाया कर सकता है, लिहाजा उसने हाईकमान से चुनाव लड़ने व इनेलो से हाथ मिलाने की इजाजत मांगी है। हाईकमान ने अव्वल तो हरियाणा में चुनाव लड़ने या न लड़ने और इनेलो से गठबंधन के मुद्दे पर एक-दो दिन में निर्णय कर लेने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली दल की गठबंधन सहयोगी भाजपा ने हाल ही में हरियाणा में इनेलो से रिश्ते तोड़े हैं। अब अकाली दल का इस बाबत किसी भी फैसले पर सबकी नजर रहेगी। हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष जत्थेदार जोगिंदर सिंह अहरवां, एसजीपीसी सदस्य बलदेव सिंह कैम्पुर, परदीप सिंह भानखेड़ी, हरदम सिंह सिरसा के अलावा हरदीप सिंह निडर, तेजिंदर सिंह ढिल्लों, हरभजन सिंह मसाना, शरनजीत सिंह, हरपाल सिंह रिप्पी, निरंजन सिंह भानखेड़ी, अजीत सिंह अंबाला, जरनैल सिंह बड़ौला और अभय सिंह निडर ने शुक्रवार को शिअद के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में शिअद अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और सुखबीर से गठबंधन करने की इजाजत मांगी। इस बैठक के दौरान शिअद महासचिव बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा और सचिव डा. दलजीत सिंह चीमा भी उपस्थित थे। जत्थेदार अहरवां ने कहा कि शिअद की हरियाणा इकाई महसूस करती है कि हरियाणा में कृषि, पर किसानों, गरीबों की समस्याओं के समाधान और पंजाबी भाषा जैसे मसलों के लिए अकाली दल को अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि हरियाणा में इनेलो और शिअद मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस का सफाया कर दिया जाएगा। अहरवां ने सुखबीर से इनेलो पार्टी अध्यक्ष से मिलकर सीटों के बंटवारे का मामला तय करने का अनुरोध किया और बलपूर्वक कहा कि चुनाव हर हाल लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अकाली दल हरियाणा में पार्टी को सभी सीटों पर विजय दिलाएगा। इसके साथ ही हरियाणा इकाई ने उम्मीदवारों के चयन के सभी अधिकार पार्टी अध्यक्ष सुखबीर को सौंप दिए। सुखबीर ने हरियाणा के अकाली नेताओं से कहा कि हरियाणा में चुनाव लड़ने या न लड़ने तथा इनेलो से गठबंधन करने के मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करके एक-दो दिन में निर्णय ले लिया जाएगा और निर्णय लेते समय हरियाणा के पार्टी नेताओं की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर सुखबीर ने डा. दलजीत सिंह चीमा को हरियाणा की समूची राजनीतिक गतिविधियों का बारीकी से आकलन करने को कहा ताकि वहां चुनाव लड़ने अथवा न लड़ने का निर्णय शीघ्र लिया जा सके।
अब, नमकीन चाय का, लें स्वाद
( अरुण सिंगला )- इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश भर में नमकीन चाय पिलाएगा। यह इनेलो की मेहमान नवाजी नहीं चुनावी फंडा है। चीनी के स्थान पर नमक घुली चाय पिलाकर इनेलो महंगी चीनी खरीद रहे मतदाता की पीड़ा को छूएगा। प्रदेश के कुछ स्थानों पर इनेलो के कार्यकर्ताओं ने लोगों को नमकीन चाय पिलानी शुरू भी कर दी है। अंबाला जिले में इनेलो के प्रदेश महासचिव जसबीर मल्लौर नमकीन चाय पिलाकर मतदाताओं को रिझा रहे हैं। मल्लौर का कहना है हम लोगों के मुद्दों को दिलचस्प तरीके से रखकर उन्हें जागरुक कर रहे हैं औरबता रहे हैं कि यह महंगाई कांग्रेस सरकार की देने है। अगर महंगाई से छुटकारा पाना है तो कांग्रेस से छुटकारा पाओ और इनेलो को वोट दो। असल में इनेलो चीनी को प्रतीक बनाकर महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार पर हमले करेगा। पिछले छह महीने में महंगाई से आम लोग परेशान हैं। चीनी के साथ दालों के दाम में दोगुना बढ़ोतरी के साथ आटा 17 रुपये प्रति किलो तक हो गया है। चीनी का भाव 15 रुपये किलो से 33 रुपये किलो हो गया है। चीनी के बढ़ते दाम ने लोगों की चाय को फीका कर दिया है। इनेलो अब फीकेपन को नमकीन बना रही है। इसी तरह दालों की कीमतें 30 से 35 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70 से 80 रुपये पर पहुंच गई है। चायपत्ती, मसाला आदि की कीमतों में भी पांच से दस रुपये की बढ़ोतरी भी चिंता का विषय है जबकि देसी घी 180 रुपये से बढ़कर 230 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसी प्रकार अन्य वस्तुओं के दाम भी बढ़े हैं जिससे खुद कांग्रेस को भी इंकार नहीं है। पेट्रोल-डीजल के दाम अलग से बढ़े हैं। इनेलो महंगाई और मंदी की मार झेल रही जनता को पीड़ा को आधार बनाकर चुनाव प्रचार तेज करेगा। महंगाई को अपना कारगर हथियारबनाने की खातिर इनेलो ने चुनाव घोषणा पत्र में गरीब परिवारों को हर महीने 25 किलो मुफ्त अनाज देने का वायदा किया है। नमकीन चाय पिलाने के मुद्दे पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो नमकीन चाय पिलाने की मुहिम को पूरे प्रदेश में चलाकर कांग्रेस के गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगा। केंद्र की कांग्रेस सरकार कहती है कि राज्य सरकारें महंगाई को रोकें जबकि हरियाणा की कांग्रेस सरकार गेंद केंद्र के पाले में डाल रही है। असल में केंद्र व राज्य सरकार दोनों की नीतियों जमाखोरों और कालाबाजारियों को लाभ पहुंचाने वाली हैं। सीधे-सीधे भाषण या बयानों में महंगाई व दूसरे मुद्दो को उछालने का इनेलो को लोकसभा चुनाव में ज्यादा लाभ नहीं मिला। यही वजह है कि इस बार इनेलो अब मुद्दों को नाटकीय अंदाज से उछाल रहा है ताकि सीधे मतदाता के मन पर असर हो।
चुनाव प्रचार में लाउड स्पीकर का प्रयोग रात्रि 10 बजे तक
सिरसा(अरुण सिंगला )- जिलाधीश एवं उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने जारी आदेशों में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे चुनाव प्रचार में लाउडस्पीकर का उपयोग सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक कर सकते है तथा लाउडस्पीकर की ध्वनि ऊंची न रखी जाए। इन आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता प्रचार के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग करेगे। ये लाउडस्पीकर वाहन पर लगे हो सकते है या किसी अन्य माध्यम से प्रचार का कार्य किया जाता हो। इसके लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर लगाने की पूर्ण अनुमति संबंधित रिटर्निग अधिकारी से लेनी आवश्यक है। जिस वाहन पर लाउडस्पीकर लगाया जाएगा उस वाहन का नंबर भी अनुमति पत्र पर अंकित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान के 48 घटे पहले सभी प्रकार का प्रचार बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एक अन्य आदेश में जिलाधीश ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहन पर लाल व नीली बत्ती का प्रयोग नहीं कर सकता। लाल व नीली बत्ती का प्रयोग वहीं विभाग, अधिकारी कर सकते है जिन्हें लाल व नीली बत्ती की अनुमति प्राप्त है। एक अन्य आदेश में जिलाधीश ने सभी राजनीतिक दलों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि प्रचार सामग्री उचित मात्रा में छपवाएं। छपवाई गई प्रचार सामग्री पर प्रेस का नाम व संख्या अवश्य अंकित हो। प्रचार सामग्री की जानकारी संबंधित चुनाव अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए।
एक और हैट्रिक पर हुड्डा की निगाह
( अरुण सिंगला )- लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाने वाले मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की निगाह अब एक और हैट्रिक पर लगी है। इस हैट्रिक का फर्क बस इतना है कि पहले जीत की तिकड़ी लोकसभा चुनाव में बनाई थी, अब विधानसभा में जीत की यही कहानी दोहराना चाहेंगे। यदि मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में जीत जाते हैं तो वे प्रदेश के दूसरे ऐसे राजनीतिज्ञ होंगे, जिनके खाते में चुनाव के दोनों संस्करणों (लोकसभा और विधानसभा) में जीत की हैट्रिक दर्ज होगी। लोकसभा व विधानसभा में हैट्रिक बनाने का विरला कारनामा पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल भी कर चुके हैं। बंसीलाल 1980, 1984 व 1989 के लोकसभा चुनाव और 1967, 1968 व 1972 के विधानसभा चुनाव जीतकर तिकड़ी बना चुके हैं। हरियाणा के अस्तित्व में आने के बाद से किलोई हलके में विपक्ष का कुछ ज्यादा ही बोलबाला था। यह भी संयोग ही रहा कि किलोई हलके से जीत की बोहनी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता रणबीर सिंह हुड्डा ने की। इसके बाद लगातार कांग्रेस प्रत्याशी हारते रहे, यह सिलसिला 1991 तक चलता रहा। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णमूर्ति हुड्डा जीते। इसके साथ ही हुए लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक लोकसभा सीट से पहली जीत दर्ज की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1991, 1996 व 1998 के लोकसभा चुनाव में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल को लगातार तीन बार पटखनी दी थी। वर्ष 2000 व 2005 में हुए उपचुनाव में जीतकर हुड्डा विधानसभा पहंुचे। किलोई उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करीब 96 प्रतिशत मत लेकर नया रिकार्ड कायम किया था। नए परिसीमन के बाद किलोई से गढ़ी-सांपला-किलोई बने इस हलके में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 87 हजार 908 मत हासिल किए थे। इनेलो प्रत्याशी नफे सिंह राठी केवल 10 हजार 99 वोट ले पाए थे। जीत के इसी दौर के बीच 1996 के विधानसभा चुनाव में किलोई और 1999 लोकसभा चुनाव में हार का भी सामना करना पड़ा। इनेलो ने इस वीआईपी सीट से नए चेहरे सतीश नांदल को उतारा है। भाजपा, हजकां व बसपा ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं। वैसे, कांग्रेसी पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री को रोहतक विधानसभा से चुनाव लड़ने का न्यौता दे रहे हैं। यह सीट शादीलाल बतरा के राज्यसभा में भेजे जाने के बाद खाली हुई है। यहां कुछ बदलाव होगा, कहना मुश्किल है। फिर भी राजनीति में कुछ भी होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
अपनों को टिकट की जुगत में दिग्गज
( अरुण सिंगला)- हरियाणा के चुनावी दंगल में ताल ठोकने के लिए न केवल दिग्गजों ने लंगोट कसे हुए हैं, बल्कि वह अपनी धर्मपत्नियों और पुत्रों के साथ-साथ भाइयों के लिए भी टिकट की दमदार पैरवी कर रहे हैं। पत्नी और पुत्रों के लिए टिकट मांगने वाले दिग्गजों की संख्या कांग्रेस में सबसे अधिक है। भाजपा, बसपा और हजकां में एक दर्जन दिग्गज अपने पारिवारिक सदस्यों के लिए टिकट की जंग लड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 सितंबर से आरंभ होगी। इनेलो और हजकां ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस समेत बाकी दलों की सूची नामांकन प्रक्रिया के दौरान घोषित होने की उम्मीद है। प्रत्येक पार्टी में इस समय टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। कांग्रेस समेत हर दल में दिग्गज जहां खुद के टिकट की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं उनकी कोशिश अपनी पत्नियों, पुत्रों और भाइयों को टिकट दिलाने की है। कांग्रेस दिग्गज अपनी व परिवार के सदस्यों की टिकट के लिए दिल्ली दरबार में डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा के रोहतक से चुनाव लड़ने की संभावना बताई जा रही है। पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी शक्ति शर्मा अंबाला शहर और पंचकूला से टिकट की दावेदार हैं। कांग्रेस के प्रांतीय कार्यकारी प्रधान कुलदीप शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा असंध और करनाल तथा करनाल के सांसद डा. अरविंद शर्मा की पत्नी डा. रीटा शर्मा समालखा से टिकट की दावेदार हैं। हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीवी राठी की पत्नी पूनम राठी गन्नौर से कांग्रेस का टिकट चाहती हैं तो पूर्व मंत्री राजेश शर्मा की पत्नी यमुनानगर में दावेदार हैं। वह राज्य कर्मचारी चयन आयोग की सदस्य भी हैं। फरीदाबाद के कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना अपनी पत्नी ममता भड़ाना के लिए बड़खल अथवा फरीदाबाद एनआईटी से टिकट चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के भाई जगन्नाथ उकलाना से टिकट के दावेदार हैं तो उनके जीजा आईएएस आरके रंगा साढ़ोरा अथवा मुलाना से कांग्रेस की टिकट के इच्छुक बताए जाते हैं। राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह के पुत्र शाहबाद से टिकट के दावेदार है। पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल की बेटी गुरदीप कौर रतिया से बसपा का टिकट चाहती हैं तो उनके पुत्र परमवीर गिल रतिया से ही कांग्रेस के टिकट के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। कांग्रेस में उपमुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन खुद को टिकट नहीं मिलने की स्थिति में अपनी पत्नी सीमा बिश्नोई के लिए पंचकूला से कांग्रेस की टिकट मांग रहे हैं। हजकां ने सीमा बिश्नोई को अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़वाने की पेशकश की है। हांसी के विधायक अमीरचंद मक्कड़ अपने पुत्र रवींद्र मक्कड़ के लिए टिकट मांग रहे हैं। पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा को अपनी पुत्री सुनीता सेतिया अथवा दामाद राहुल सेतिया के लिए सिरसा से टिकट की उम्मीद में हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बादशाहपुर से अपनी पुत्री के लिए टिकट हासिल करने की जुगत में लगे हुए हैं। पूर्व मंत्री संपत सिंह की साली बिमला सांगवान ने नलवा और आदमपुर से कांग्रेस की टिकट मांगी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना खुद मुलाना से टिकट के दावेदार हैं। यहां उन्होंने अपने पुत्र वरुण मुलाना का नाम भी चला रखा है। वरुण शाहबाद में भी निगाह टिकाए बैठे हैं। बसपा के प्रांतीय प्रभारी मान सिंह मनहेड़ा की पत्नी सतबीर कौर को नीलोखेड़ी हलके में लाने की तैयारी हो रही है। पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के पुत्र ताहिर हुसैन फिरोजपुर झिरका से बसपा के टिकट के दावेदार हैं। पूर्व मंत्री राव महावीर सिंह के पुत्र राव नरवीर सिंह बादशाहपुर से हजकां की टिकट के दावेदार हैं। पूर्व मंत्री शेर सिंह के पुत्र रवि सिंह साढ़ोरा से बसपा का टिकट चाहते हैं। सोनीपत के कांग्रेस सांसद जितेंद्र मलिक अपने भाई हरेंद्र मलिक के लिए गन्नौर से टिकट की दावेदारी किए हुए हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रतनलाल कटारिया अपनी पत्नी बंतो कटारिया के लिए शाहाबाद से टिकट की जुगाड़ में हैं। हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्री माधवी यमुनानगर से बसपा के टिकट की मजबूत दावेदार हैं। पूर्व सांसद स. तारा सिंह ने असंध से अपने पुत्र प्रिंस के लिए इनेलो का टिकट मांगा है। दिवंगत राज्यपाल सूरजभान के पुत्र अरुण कुमार मुलाना से भाजपा के टिकट के दावेदारों में शामिल हैं। हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई हालांकि खुद आदमपुर से चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं, मगर वह अपनी पत्नी रेणुका को नलवा से चुनाव लड़वाने के इच्छुक हैं। यदि रेणुका चुनाव नहीं लड़ी तो कुलदीप अपनी माता जसमा देवी को नलवा अथवा हिसार से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। कांग्रेस की दिवंगत पूर्व मंत्री करतार देवी के देवर को कलानौर से टिकट दिलाने की जुगाड़ बैठाई जा रही है।
अफसरों को भाई नेतागीरी
( अरुण सिंगला )- हरियाणा की राजनीति और चुनाव में अफसरशाही का रुझान बढ़ता जा रहा है। अफसर रिटायर होकर या नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रख रहे हैं। यह दीगर बात है कि अभी तक बहुत कम अफसरों को इसमें कामयाबी मिली है। पहले पहल कृपा राम पूनिया ने राजनीति में मजबूत दस्तक दी। 1987 में देवीलाल कृपा राम पूनिया को आईएएस के पद से इस्तीफा दिलवाकर राजनीति में लाए। तब पूनिया प्रदेश में एक बड़े दलित नेता के रूप में उभरे। पर पूनिया देवीलाल के छोटे बेटे रणजीत सिंह के खेमे में चले गए और पार्टी के संगठन पर देवीलाल के बड़े बेटे ओम प्रकाश चौटाला की पकड़ रही। इसके कारण धीरे-धीरे पूनिया राजनीति के हाशिये पर चले गए। वैसे पूनिया से पहले शाम चंद राजनीति में आ गए थे और मंत्री भी बने थे। शामलाल लंदन में स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाते थे। नौकरी छोड़ने के बाद वह 1972 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर बंसीलाल की वजारत में वजीर बने। दिलचस्प बात यह है कि बाद में सोनीपत जिला की बरौदा सीट से शाम लाल को हराकर ही कृपा राम पूनिया ने राजनीति में प्रवेश किया। आईएएस अधिकारी आईडी स्वामी सेवानिवृत्त होने के बाद भाजपा में शामिल हो गए। स्वामी ने करनाल संसदीय सीट से दो बार चुनाव जीता और वह केंद्र में मंत्री भी बने। हेतराम बैंक अधिकारी का पद छोड़कर और डा.सुशील कुमार इंदौरा डाक्टर का पद छोड़कर राजनीति में आए और दोनों ही सिरसा से सांसद बने। दोनों ही इनेलो के टिकट पर सांसद बने थे पर अब दोनों ही कांग्रेस में हैं। हरियाणा विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष डा.रघुबीर सिंह कादियान 1987 के दौर में देवीलाल के साथ राजनीति में आए। कादियान हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में डाक्टर थे। कादियान भी उन राजनेताओं में से हैं जोकि देवीलाल के छोटे बेटे से रणजीत सिंह के साथ हो लिए थे, पर आखिर उन्हें कांग्रेस में आना पड़ा। नारनौल से निवर्तमान विधायक राधे श्याम शर्मा आबकारी व कराधान विभाग में अधिकारी थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह कांग्रेस से टिकट चाहते थे, पर टिकट न मिलने पर उन्होंने 2005 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की। इलाके में उन्हें राधे श्याम डीटीसी के नाम से ही जाना जाता है। एचसीएस अधिकारी बहादुर सिंह ने साल 2000 विधानसभा में जीत हासिल की और वजीर बने। पर अब वे इनेलो छोड़कर कांग्रेस में आ गए हैं। पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए एच आर स्वान ने दो बार सिरसा संसदीय सीट पर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा। इस समय पूर्व पुलिस महानिदेशक एएस भटोटिया और पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेशम सिंह भाजपा में हैं। दोनों अफसर भाजपा की चुनाव समिति में हैं। पूर्व पुलिस महानिदेशक महेंद्र सिंह मलिक, पूर्व आईएएस बी डी ढालिया और आर एस चौधरी इनेलो में हैं और इनेलो में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। डा.केवी सिंह 1987 के दौर में सरकारी नौकरी छोड़कर देवीलाल के ओएसडी बने थे। अब केवी सिंह मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओएसडी थे। सिरसा जिला में दड़बा उनका विधानसभा क्षेत्र था जहां से उन्होंने चुनाव लड़ा था पर हार गए थे। अब डा. के वी सिंह सिरसा जिले के मंडी डबवाली से कांग्रेस के टिकट पर दावा कर रहे हैं। दड़बा सीट नई हदबंदी में बची नहीं और डबवाली सीट अब आरक्षित नहीं रही। एचसीएस अफसर वीरेंद्र मराठा ने नौकरी से इस्तीफा देकर 2004 में एकता शक्ति नाम से राजनीतिक दल बनाया। एकता शक्ति में कई उतार चढ़ाव आए। मराठा ने कई चुनाव लड़े। आखिरकार 2009 के चुनाव में उन्होंने एकता शक्ति का बसपा में विलय कर दिया और करनाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ा पर जीत न सके। बसपा से निकाले जाने के बाद आजकल मराठा इनेलो के संपर्क में है। आईएएस अफसर रघुबीर सिंह ने सेवानिवृत्ति के बाद हविपा की टिकट पर टोहाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था पर वह हार गए। रघुबीर सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह के सगे भाई हैं। केंद्रीय मंत्री सैलजा के जीजा व सेवानिवृत्त आई ए एस आर के रंगा अब कांग्रेस में है और मुलाना या सढौरा विधानसभा सीट से टिकट का दावा कर रहे हैं। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए आई ए एस अफसर एचसी दिसौदिया कांग्रेस में हैं और टिकट का दावा कर रहे हैं। सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी एमएल सारवान भी भी राजनीति में सरगर्म हैं।

Read more...

युवक द्वारा आतम हत्या का परयास

केबल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
सिरसा (अरुण सिंगला ) रघुआना क्षेत्र में टयूब्वैल से तार चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कब्जे से चोरी की गई केबल बरामद कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि पन्नीवाला मोटा निवासी कुलवंत सिंह पुत्र धर्मसिंह के खेत से केबल चोरी हो गई थी। कुलवंत के अनुसार केबल की अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये थी। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने कुलवंत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव के ही कालूराम पुत्र अमरचंद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कालूराम से टयूब्वैल से चुराई गई केबल बरामद कर ली है।
युवती के अपहरण का प्रयास
सिरसा (अरुण सिंगला ) नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। तत्पश्चात युवक युवती के घर जा धमके और मारपीट की। युवती को सामान्य अस्तपाल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी पिंकी पुत्री अशोक कुमार आज प्रात: किसी कार्यवश न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गई हुई थी। बीच रास्ते मोटरसाइकिल पर सवार भीम व सोनू ने पिंकी के अपहरण का प्रयास किया। अस्पताल में उपचाराधीन पिंकी ने आरोप लगाया कि उक्त लोग प्रतिदिन उससे छेड़छाड़ करते हैं। आज दोनों ने उसे जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाना चाहा। शोर मचाने पर अन्य लोग एकत्रित हो गए। तत्पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। पिंकी का आरोप है कि अपहरण करने में असफल रहे भीम व सोनू उसके घर आ धमके। आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। आरोप है कि उक्त दोनों ने उससे मारपीट की। परिजनों ने पिंकी को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में हुई इस वारदात से दहशत का माहौल है।
प्रशासन ने विवाद को जड़ से किया खत्म
सिरसा (अरुण सिंगला ) अग्रवाल समुदाय व शहीद राधेश्याम भाकर समिति द्वारा मूर्ति स्थापना को लेकर उपजे विवाद को प्रशासन ने जड़ से ही खत्म कर दिया। जहां मूर्ति स्थापित की जानी थी वहां बने चौक को प्रशासन ने रातो-रात साफ कर दिया। ज्ञातव्य हो कि विगत दो माह से दोनों समुदायों में पंचमुखी चौक पर मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद चल रहा था। गत दिवस शहीद राधेश्याम भाकर समिति द्वारा जबरन चौक पर मूर्ति स्थापित कर दी। अग्रवाल समुदाय के विरोध के चलते प्रशासन हरकत में आया। भाकर समिति के सदस्यों ने प्रशासन की खिलाफत की। आखिरकार प्रशासन ने समिति के सदस्यों पर हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने इस संदर्भ में 14 लोगों को दंगा फैलाने के आरोप में नामजद किया। उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने विवाद को निपटाते हुए चौक साफ करवा दिया।
चौक विवाद को लेकर शहरभर में तनाव, बाजार बंद
ऐलनाबाद(अरुण सिंगला)प्रदेश के शांतिप्रिय क्षेत्रों में से एक ऐलनाबाद में पिछले कई वर्षों से जारी पंचमुखी चौक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चौक का निर्माण कब २ समुदायों के साख का प्रश्र बन गया पता ही लगा? एक ओर जहां शहीद राधेश्याम भाकर यादगार समिति के समर्थक शहीद भाकर की प्रतिमा इस चौक के स्थान पर लगाने के पक्ष में हैं, वहीं दूसरी ओर अग्रवाल समुदाय महाराजा अग्रसैन की मूॢत स्थापना यहां करवाए जाने हेतु अपना संघर्ष जारी किए हुआ है। यह विवाद पिछले कई वर्षों से जारी है, परंतु प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस मामले का हल नहीं हो पाया है। वहीं दोनो में से कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं। दोनों ही पक्ष अपने-अपने चौक के निर्माण को लेकर डटे हुए हैं। आज फिर से उगले इस विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं थे, बल्कि सीधा मुकाबला पुलिस प्रशासन व शहीद राधेश्याम चौक समर्थकों के बीच था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से कारगिल मोर्चे पर लोहा लेते हुए १७ दिस6बर १९९९ को ज6मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में शहीद हुए राधेश्याम भाकर उपमंडल ऐलनाबाद के एकमात्र शहीद हंै। देश की शहादत के लिए तत्कालीन हरियाणा सरकार ने पंचमुखी चौक के स्थान पर शहीद राधेश्याम भाकर चौक बनाने की घोषणा की थी, तभी से लेकर आज तक शहीद राधेश्याम भाकर यादगार समिति यहां शहीद भाकर चौक निर्माण के लिए संघर्ष कर रही थी, वहीं दूसरी ओर इस चौक के स्थान पर महाराजा अग्रसैन चौक स्थापना हेतु अग्रवाल समुदाय के पास भी मंजूरी थी, ऐसे में यह चौक २ समुदायों के विवाद का पर्याय बनकर रह गया। नगरपालिका की मामूली लापरवाही के कारण इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि यह मामला वर्षों से खींचा चला आ रहा है और समय-समय पर इसकी आग यहां उठती रहती है, जिससे एक ओर शहर की शांति प्रभावित होती है, वहीं दूसरी ओर यहां तनाव की स्थिति भी पैदा होती है। समिति ने की खारीसुरेरां में बैठक शहीद राधेश्याम चौक निर्माण संघर्ष समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां ५ हजार समर्थकों की मौजूदगी में चौक पर शहीद की मूॢत स्थापित की जानी थी, जिसे लेकर आज प्रात: ७ बजे ही शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से काबू पाया जा सके। इससे पूर्व आज शहीद समर्थकों ने गांव खारी सुरेरां में एक जनसभा भी आयोजित की। जनसभा के आयोजन की सूचना मिलते ही मामले को शहर से बाहर ही शांत करने के उद्देश्य से एस.डी.एम. मनजीत ङ्क्षसह व तहसीलदार परमजीत ङ्क्षसह चहल मौके पर पहुंचे तथा शहीद समर्थकों द्वारा गठित ५ सदस्यीय कमेटी से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने शहीद समर्थकों को आचार संहिता लगी होने का हवाला देते हुए कहा कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार का बवाल पैदा करना खतरनाक हो सकता है, लेकिन शहीद समर्थक अपनी मांग पर अड़े रहे, जिससे वार्ता विफल हो गई तथा ग्रामीण प्रशासनिक आह्वान को दरकिनार करते हुए चौक में शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शहर की ओर कूच कर गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किशनपुरा पुल के पास नाकेबंदी करते हुए ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। नाकेबंदी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक बलवीर ङ्क्षसह, पुलिस उपाधीक्षक मु2यालय एस.एस. श्योराण, पुलिस थाना प्रभारी रमेश चंद्र, सिरसा के यातायात पुलिस प्रभारी जोगेंद्र ङ्क्षसह के समझाने पर जब शहीद समर्थक नहीं माने तो मौके पर जिला उपायुक्त युद्धवीर ङ्क्षसह 2यालिया तथा पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव पहुंच गए तथा शहीद समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच शहीद के कुछ समर्थक किसी ओर रास्ते से होते हुए शहीद की प्रतिमा को लाकर पंचमुखी चौक में स्थापित कर दिया, जिसे चौक में तैनात पुलिस ने तुरंत ही हटा दिया तथा प्रतिमा को थाने में भिजवा दिया गया। इस पर शहीद समर्थक भड़क उठे तथा स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास
सिरसा (अरुण सिंगला ) कर्ज से परेशान एक युवक ने आज जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बेगूरोड निवासी गौरव पुत्र प्रेम कुमार ने शहर के ही कुछ लोगों से कर्ज ले रखा है। कर्ज न चुका पाने की परेशानी के चलते गौरव ने आज भादरा तालाब के निकट जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। राहगीरों ने उसे सामान्य अस्पताल दाखिल करवाया गया।

Read more...

युवक द्वारा आतम हत्या का परयास

केबल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
सिरसा (अरुण सिंगला ) रघुआना क्षेत्र में टयूब्वैल से तार चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कब्जे से चोरी की गई केबल बरामद कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि पन्नीवाला मोटा निवासी कुलवंत सिंह पुत्र धर्मसिंह के खेत से केबल चोरी हो गई थी। कुलवंत के अनुसार केबल की अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये थी। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने कुलवंत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव के ही कालूराम पुत्र अमरचंद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कालूराम से टयूब्वैल से चुराई गई केबल बरामद कर ली है।
युवती के अपहरण का प्रयास
सिरसा (अरुण सिंगला ) नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। तत्पश्चात युवक युवती के घर जा धमके और मारपीट की। युवती को सामान्य अस्तपाल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी पिंकी पुत्री अशोक कुमार आज प्रात: किसी कार्यवश न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गई हुई थी। बीच रास्ते मोटरसाइकिल पर सवार भीम व सोनू ने पिंकी के अपहरण का प्रयास किया। अस्पताल में उपचाराधीन पिंकी ने आरोप लगाया कि उक्त लोग प्रतिदिन उससे छेड़छाड़ करते हैं। आज दोनों ने उसे जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाना चाहा। शोर मचाने पर अन्य लोग एकत्रित हो गए। तत्पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। पिंकी का आरोप है कि अपहरण करने में असफल रहे भीम व सोनू उसके घर आ धमके। आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। आरोप है कि उक्त दोनों ने उससे मारपीट की। परिजनों ने पिंकी को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में हुई इस वारदात से दहशत का माहौल है।
प्रशासन ने विवाद को जड़ से किया खत्म
सिरसा (अरुण सिंगला ) अग्रवाल समुदाय व शहीद राधेश्याम भाकर समिति द्वारा मूर्ति स्थापना को लेकर उपजे विवाद को प्रशासन ने जड़ से ही खत्म कर दिया। जहां मूर्ति स्थापित की जानी थी वहां बने चौक को प्रशासन ने रातो-रात साफ कर दिया। ज्ञातव्य हो कि विगत दो माह से दोनों समुदायों में पंचमुखी चौक पर मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद चल रहा था। गत दिवस शहीद राधेश्याम भाकर समिति द्वारा जबरन चौक पर मूर्ति स्थापित कर दी। अग्रवाल समुदाय के विरोध के चलते प्रशासन हरकत में आया। भाकर समिति के सदस्यों ने प्रशासन की खिलाफत की। आखिरकार प्रशासन ने समिति के सदस्यों पर हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने इस संदर्भ में 14 लोगों को दंगा फैलाने के आरोप में नामजद किया। उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने विवाद को निपटाते हुए चौक साफ करवा दिया।
चौक विवाद को लेकर शहरभर में तनाव, बाजार बंद
ऐलनाबाद(अरुण सिंगला)प्रदेश के शांतिप्रिय क्षेत्रों में से एक ऐलनाबाद में पिछले कई वर्षों से जारी पंचमुखी चौक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चौक का निर्माण कब २ समुदायों के साख का प्रश्र बन गया पता ही लगा? एक ओर जहां शहीद राधेश्याम भाकर यादगार समिति के समर्थक शहीद भाकर की प्रतिमा इस चौक के स्थान पर लगाने के पक्ष में हैं, वहीं दूसरी ओर अग्रवाल समुदाय महाराजा अग्रसैन की मूॢत स्थापना यहां करवाए जाने हेतु अपना संघर्ष जारी किए हुआ है। यह विवाद पिछले कई वर्षों से जारी है, परंतु प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस मामले का हल नहीं हो पाया है। वहीं दोनो में से कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं। दोनों ही पक्ष अपने-अपने चौक के निर्माण को लेकर डटे हुए हैं। आज फिर से उगले इस विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं थे, बल्कि सीधा मुकाबला पुलिस प्रशासन व शहीद राधेश्याम चौक समर्थकों के बीच था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से कारगिल मोर्चे पर लोहा लेते हुए १७ दिस6बर १९९९ को ज6मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में शहीद हुए राधेश्याम भाकर उपमंडल ऐलनाबाद के एकमात्र शहीद हंै। देश की शहादत के लिए तत्कालीन हरियाणा सरकार ने पंचमुखी चौक के स्थान पर शहीद राधेश्याम भाकर चौक बनाने की घोषणा की थी, तभी से लेकर आज तक शहीद राधेश्याम भाकर यादगार समिति यहां शहीद भाकर चौक निर्माण के लिए संघर्ष कर रही थी, वहीं दूसरी ओर इस चौक के स्थान पर महाराजा अग्रसैन चौक स्थापना हेतु अग्रवाल समुदाय के पास भी मंजूरी थी, ऐसे में यह चौक २ समुदायों के विवाद का पर्याय बनकर रह गया। नगरपालिका की मामूली लापरवाही के कारण इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि यह मामला वर्षों से खींचा चला आ रहा है और समय-समय पर इसकी आग यहां उठती रहती है, जिससे एक ओर शहर की शांति प्रभावित होती है, वहीं दूसरी ओर यहां तनाव की स्थिति भी पैदा होती है। समिति ने की खारीसुरेरां में बैठक शहीद राधेश्याम चौक निर्माण संघर्ष समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां ५ हजार समर्थकों की मौजूदगी में चौक पर शहीद की मूॢत स्थापित की जानी थी, जिसे लेकर आज प्रात: ७ बजे ही शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से काबू पाया जा सके। इससे पूर्व आज शहीद समर्थकों ने गांव खारी सुरेरां में एक जनसभा भी आयोजित की। जनसभा के आयोजन की सूचना मिलते ही मामले को शहर से बाहर ही शांत करने के उद्देश्य से एस.डी.एम. मनजीत ङ्क्षसह व तहसीलदार परमजीत ङ्क्षसह चहल मौके पर पहुंचे तथा शहीद समर्थकों द्वारा गठित ५ सदस्यीय कमेटी से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने शहीद समर्थकों को आचार संहिता लगी होने का हवाला देते हुए कहा कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार का बवाल पैदा करना खतरनाक हो सकता है, लेकिन शहीद समर्थक अपनी मांग पर अड़े रहे, जिससे वार्ता विफल हो गई तथा ग्रामीण प्रशासनिक आह्वान को दरकिनार करते हुए चौक में शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए शहर की ओर कूच कर गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किशनपुरा पुल के पास नाकेबंदी करते हुए ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। नाकेबंदी का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक बलवीर ङ्क्षसह, पुलिस उपाधीक्षक मु2यालय एस.एस. श्योराण, पुलिस थाना प्रभारी रमेश चंद्र, सिरसा के यातायात पुलिस प्रभारी जोगेंद्र ङ्क्षसह के समझाने पर जब शहीद समर्थक नहीं माने तो मौके पर जिला उपायुक्त युद्धवीर ङ्क्षसह 2यालिया तथा पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव पहुंच गए तथा शहीद समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच शहीद के कुछ समर्थक किसी ओर रास्ते से होते हुए शहीद की प्रतिमा को लाकर पंचमुखी चौक में स्थापित कर दिया, जिसे चौक में तैनात पुलिस ने तुरंत ही हटा दिया तथा प्रतिमा को थाने में भिजवा दिया गया। इस पर शहीद समर्थक भड़क उठे तथा स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास
सिरसा (अरुण सिंगला ) कर्ज से परेशान एक युवक ने आज जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बेगूरोड निवासी गौरव पुत्र प्रेम कुमार ने शहर के ही कुछ लोगों से कर्ज ले रखा है। कर्ज न चुका पाने की परेशानी के चलते गौरव ने आज भादरा तालाब के निकट जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। राहगीरों ने उसे सामान्य अस्पताल दाखिल करवाया गया।

Read more...

Thursday, September 17, 2009

१७-०९-०९ dabwali न्यूज़


हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी केवी सिंह पर लगे घम्भीर अरो़प

डबवाली न्यूज़ (अरुण सिंगला ) डबवाली हल्का से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट के प्रबल दावेदार डॉ. केवी सिंह के लिए उनके विरोधियों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को एक ताजा पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि केवी सिंह ने अपने नजदीकियों को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का ओएसडी रहते हुए गलत ढंग से लोन दिलवाया और इसके लिए फर्जीवाडा भी तैयार किया। जबकि डॉ. केवी सिंह ने इस मामले को अपने से अलग रखते हुए कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को डॉ. केवी सिंह के धुर विरोधी भोला राम शर्मा डबवाली ने भेजे एक पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने मण्डी डबवाली में अपने भतीजे के पेट्रोल पम्प पर लगे मुलाजिमों के नाम नाबार्ड की स्कीम के तहत भूमिहीन गरीब मजदूरों को भूमि खरीदने के लिए जो स्कीम भारत सरकार की है, उसके अन्तर्गत अपने ही कर्मचारियों व चेहतों के नाम से छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा से हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर एवं रूरल डिवेलप्मेंट बैंक लि. से 1 करोड़ 20 लाख रूपये के लोन प्राप्त करवाये हैं। आरोप में शिकायतकर्ता ने यह भी लिखा है कि यह करोड़ों रूपये का फर्जी लोन डॉ. केवी सिंह के कहने से मैनेजर ने किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार जिन 12 व्यक्तियों के नाम पर लोन लिया गया है, उनके नाम मनवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, महेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, मुरारी लाल पुत्र विश्व पाल, जैल कुमार पुत्र जवाहर लाल, देवा राम पुत्र कान्हा राम, शिव कुमार पुत्र मोहन राम, राजवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, पंकज कुमार पुत्र जैन कुमार, मूलचन्द पुत्र दौलत राम, प्रेम कुमार पुत्र देवीलाल, बनवारी लाल पुत्र सेाहन लाल हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार इनमें से 10 मण्डी डबवाली में स्थित इसके भतीजे के पेट्रोल पम्प पर मुलाजिम हैं। जबकि इनमें से मनवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, राजवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह गांव मौजगढ़, तहसील मण्डी डबवाली (जिला सिरसा) के निवासी हैं और इनके पास सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि है। डॉ. केवी सिंह के भतीजे के साथ ठेकेदारी व अन्य कार्यो में भागीदार भी हैं। भोला राम शर्मा के अनुसार बैंक की स्कीम की शर्तो के मुताबिक यह पैसा भूमि खरीदने के लिए उन्हीं व्यक्तियों को मिलना था, जो गांव बेलगढ़ तह. छछरौली (जिला यमुनानगर) के स्थाई रूप से रहने वाले हों। जिनके पास पूरे हरियाणा में कहीं भी कृषि भूमि न हो। जबकि मनवीर सिंह और राजवीर सिंह पुत्रान परमजीत सिंह के पास गांव मौजगढ़ में कृषि भूमि है। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्षा को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि इसके अलावा इस स्कीम में यह भी नियम है कि पैसा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, हरियाणा एग्रीकल्चर एवं रूरल डिवेलप्मेंट बैंक लि. से मंजूरी लेकर ही लोन दिया जाये। लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर डॉ. केवी सिंह ने अपने ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा के पद का दुरूपयोग करते हुए ये लोन का पैसा गलत आदमियों को प्राप्त करवाया है। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जांच करवाने का अनुरोध किया है और साथ में यह भी मांग की है कि इस फर्जीवाड़ा में जो भी अधिकारी या अन्य लोग शामिल हैं, उन पर भी उचित कार्यवाही करवाई जाये। इस संदर्भ में जब मोबाइल पर डॉ. केवी सिंह से सम्पर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि विरोधियों ने तो उनके खिलाफ वाबेला मचाना ही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर किसी ने भी ऐसा किया है तो वह स्वयं भुगतेगा।
नवोदय की संभाग स्तरीय खेलों का शुभारंभ
औढ़ां (अरुण सिंगला ) जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के खेल प्रांगण में नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग द्वारा आयोजित संभागीय बास्केट बाल प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हो गया। इस प्रतियोगिता में जयपुर संभाग में आने वाले, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के 54 जवाहर नवोदय विद्यालयों से चयनित छात्र छात्रा दोनों के अंडर 19 व अंडर 17 वर्ग टीमों के कुल 129 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. आरपी शर्मा ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं हमें जीवन को सफलतापूर्वक जीने की कला सिखाती हैं। आज प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बुधवार को हुए मैचों में लड़कों के अंडर 19 वर्ग में एपीजे अब्दुल कलाम कलस्टर ने एचजे भाभा कलस्टर को 35 के मुकाबले 50 अंक से, लड़कियों के अंडर 19 वर्ग में डीएस कोठारी कलस्टर ने होमी जहांगीर भाभा कलस्टर को 07 के मुकाबले 26 अंक से शिकस्त देकर जीत दर्ज कर ली है। इसी प्रकार लड़कों के अंडर 17 वर्ग में होमी जहांगीर भाभा कलस्टर ने डीएस कोठारी कलस्टर को 25 के मुकाबले 31 अंक से तथा लड़कियों के अंडर 17 वर्ग में डीएस कोठारी कलस्टर ने एचजे भाभा कलस्टर को 06 के मुकाबले 24 अंक से हराया।

आदेश के बावजूद भी नहीं रोका निर्माण कार्य
डबवाली न्यूज़ (अरुण सिंगला ) यहां की सब्जी मण्डी के दुकानदारों ने नगर सुधार मण्डल के प्रशासक एवं उपमण्डलाधीश सुभाष चन्द्र गाबा को एक शिकायत पत्र देकर मण्डी में स्थित पार्क में वाटर कूलर के लिए किये जा रहे निर्माण को रूकवाने की मांग की। शिकायतकर्ता दुकानदार केवल कृष्ण, हनी, जगदीश, रमेश, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, पवन, विजय कुमार, पवन कुमार ने लिखित रूप में नगर सुधार मण्डल के प्रशासक को दी शिकायत में लिखा है कि नगर सुधार मण्डल ने जब उनकी दुकानें काटी थी तो दुकानदारों व ग्राहकों के लिए पार्क का निर्माण किया गया था। लेकिन अब इस पार्क में वृक्षों को काटकर यहां पर अवैध रूप से वाटर कूलर लगाया जा रहा है। जिसके भवन को बहुत ऊंचा उठाया जा रहा है। जिससे उनकी दुकानें दिखाई नहीं देंगी और इससे ग्राहकों को उन तक पहुंचने में परेशानी होगी। इस वाटर कूलर के भवन के निर्माण को रूकवाया जाये। उनकी इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नगर सुधार मण्डल के एमई को प्रशासक ने तुरन्त काम बन्द करवाने के आदेश दिये। लेकिन इसके बावजूद भी मिस्त्री अपने काम पर लगे रहे। जब इस संदर्भ में दुकानदारों ने मिस्त्री से बात की तो उसने कहा कि जो उसे दिहाड़ी देगा, वह तो काम उसी का करेगा। उसे तो यह कहा गया है कि वह 5 बजे तक काम करे।

Read more...

१७-०९-०९ dabwali न्यूज़


हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी केवी सिंह पर लगे घम्भीर अरो़प

डबवाली न्यूज़ (अरुण सिंगला ) डबवाली हल्का से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट के प्रबल दावेदार डॉ. केवी सिंह के लिए उनके विरोधियों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को एक ताजा पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि केवी सिंह ने अपने नजदीकियों को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का ओएसडी रहते हुए गलत ढंग से लोन दिलवाया और इसके लिए फर्जीवाडा भी तैयार किया। जबकि डॉ. केवी सिंह ने इस मामले को अपने से अलग रखते हुए कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को डॉ. केवी सिंह के धुर विरोधी भोला राम शर्मा डबवाली ने भेजे एक पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने मण्डी डबवाली में अपने भतीजे के पेट्रोल पम्प पर लगे मुलाजिमों के नाम नाबार्ड की स्कीम के तहत भूमिहीन गरीब मजदूरों को भूमि खरीदने के लिए जो स्कीम भारत सरकार की है, उसके अन्तर्गत अपने ही कर्मचारियों व चेहतों के नाम से छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा से हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर एवं रूरल डिवेलप्मेंट बैंक लि. से 1 करोड़ 20 लाख रूपये के लोन प्राप्त करवाये हैं। आरोप में शिकायतकर्ता ने यह भी लिखा है कि यह करोड़ों रूपये का फर्जी लोन डॉ. केवी सिंह के कहने से मैनेजर ने किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार जिन 12 व्यक्तियों के नाम पर लोन लिया गया है, उनके नाम मनवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, महेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, मुरारी लाल पुत्र विश्व पाल, जैल कुमार पुत्र जवाहर लाल, देवा राम पुत्र कान्हा राम, शिव कुमार पुत्र मोहन राम, राजवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, पंकज कुमार पुत्र जैन कुमार, मूलचन्द पुत्र दौलत राम, प्रेम कुमार पुत्र देवीलाल, बनवारी लाल पुत्र सेाहन लाल हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार इनमें से 10 मण्डी डबवाली में स्थित इसके भतीजे के पेट्रोल पम्प पर मुलाजिम हैं। जबकि इनमें से मनवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह, राजवीर सिंह पुत्र परमजीत सिंह गांव मौजगढ़, तहसील मण्डी डबवाली (जिला सिरसा) के निवासी हैं और इनके पास सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि है। डॉ. केवी सिंह के भतीजे के साथ ठेकेदारी व अन्य कार्यो में भागीदार भी हैं। भोला राम शर्मा के अनुसार बैंक की स्कीम की शर्तो के मुताबिक यह पैसा भूमि खरीदने के लिए उन्हीं व्यक्तियों को मिलना था, जो गांव बेलगढ़ तह. छछरौली (जिला यमुनानगर) के स्थाई रूप से रहने वाले हों। जिनके पास पूरे हरियाणा में कहीं भी कृषि भूमि न हो। जबकि मनवीर सिंह और राजवीर सिंह पुत्रान परमजीत सिंह के पास गांव मौजगढ़ में कृषि भूमि है। शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्षा को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि इसके अलावा इस स्कीम में यह भी नियम है कि पैसा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, हरियाणा एग्रीकल्चर एवं रूरल डिवेलप्मेंट बैंक लि. से मंजूरी लेकर ही लोन दिया जाये। लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखकर डॉ. केवी सिंह ने अपने ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा के पद का दुरूपयोग करते हुए ये लोन का पैसा गलत आदमियों को प्राप्त करवाया है। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जांच करवाने का अनुरोध किया है और साथ में यह भी मांग की है कि इस फर्जीवाड़ा में जो भी अधिकारी या अन्य लोग शामिल हैं, उन पर भी उचित कार्यवाही करवाई जाये। इस संदर्भ में जब मोबाइल पर डॉ. केवी सिंह से सम्पर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि विरोधियों ने तो उनके खिलाफ वाबेला मचाना ही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर किसी ने भी ऐसा किया है तो वह स्वयं भुगतेगा।
नवोदय की संभाग स्तरीय खेलों का शुभारंभ
औढ़ां (अरुण सिंगला ) जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के खेल प्रांगण में नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग द्वारा आयोजित संभागीय बास्केट बाल प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हो गया। इस प्रतियोगिता में जयपुर संभाग में आने वाले, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के 54 जवाहर नवोदय विद्यालयों से चयनित छात्र छात्रा दोनों के अंडर 19 व अंडर 17 वर्ग टीमों के कुल 129 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. आरपी शर्मा ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं हमें जीवन को सफलतापूर्वक जीने की कला सिखाती हैं। आज प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बुधवार को हुए मैचों में लड़कों के अंडर 19 वर्ग में एपीजे अब्दुल कलाम कलस्टर ने एचजे भाभा कलस्टर को 35 के मुकाबले 50 अंक से, लड़कियों के अंडर 19 वर्ग में डीएस कोठारी कलस्टर ने होमी जहांगीर भाभा कलस्टर को 07 के मुकाबले 26 अंक से शिकस्त देकर जीत दर्ज कर ली है। इसी प्रकार लड़कों के अंडर 17 वर्ग में होमी जहांगीर भाभा कलस्टर ने डीएस कोठारी कलस्टर को 25 के मुकाबले 31 अंक से तथा लड़कियों के अंडर 17 वर्ग में डीएस कोठारी कलस्टर ने एचजे भाभा कलस्टर को 06 के मुकाबले 24 अंक से हराया।

आदेश के बावजूद भी नहीं रोका निर्माण कार्य
डबवाली न्यूज़ (अरुण सिंगला ) यहां की सब्जी मण्डी के दुकानदारों ने नगर सुधार मण्डल के प्रशासक एवं उपमण्डलाधीश सुभाष चन्द्र गाबा को एक शिकायत पत्र देकर मण्डी में स्थित पार्क में वाटर कूलर के लिए किये जा रहे निर्माण को रूकवाने की मांग की। शिकायतकर्ता दुकानदार केवल कृष्ण, हनी, जगदीश, रमेश, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, पवन, विजय कुमार, पवन कुमार ने लिखित रूप में नगर सुधार मण्डल के प्रशासक को दी शिकायत में लिखा है कि नगर सुधार मण्डल ने जब उनकी दुकानें काटी थी तो दुकानदारों व ग्राहकों के लिए पार्क का निर्माण किया गया था। लेकिन अब इस पार्क में वृक्षों को काटकर यहां पर अवैध रूप से वाटर कूलर लगाया जा रहा है। जिसके भवन को बहुत ऊंचा उठाया जा रहा है। जिससे उनकी दुकानें दिखाई नहीं देंगी और इससे ग्राहकों को उन तक पहुंचने में परेशानी होगी। इस वाटर कूलर के भवन के निर्माण को रूकवाया जाये। उनकी इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नगर सुधार मण्डल के एमई को प्रशासक ने तुरन्त काम बन्द करवाने के आदेश दिये। लेकिन इसके बावजूद भी मिस्त्री अपने काम पर लगे रहे। जब इस संदर्भ में दुकानदारों ने मिस्त्री से बात की तो उसने कहा कि जो उसे दिहाड़ी देगा, वह तो काम उसी का करेगा। उसे तो यह कहा गया है कि वह 5 बजे तक काम करे।

Read more...

Wednesday, September 16, 2009


कोक, पेप्सी को मंगानी होगी विदेश से चीनी

नई दिल्ली।(अरुण सिंगला) घरेलू बाजार में चीनी की ऊंची कीमतों से चिंतित सरकार ने शीतल पेय पदार्थ तैयार करने वाली अग्रणी कंपनियों कोका-कोला, पेप्सी और नेस्ले से चीनी विदेश से मंगाने को कहा है।देश का करीब आधा हिस्सा सूखे की चपेट में होने के कारण आगामी सत्र में गन्ने का उत्पादन कम होने की आशंका है। ऐसे में सरकार ने चीनी के दाम और बढ़ने से रोकने के लिए एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया है।केंद्रीय कृषि एवं उपभोक्ता मामनों के राज्य मंत्री केवी थामस ने कहा कि हमने कोका-कोला जैसी कंपनियों से चीनी के लिए कोई और व्यवस्था करने को कहा है।थामस ने बताया कि ये कंपनियां चीनी की बड़ी मात्रा का उपयोग करती हैं। इसलिए हमने उन्हें अन्य देशों से चीनी खरीदने का सुझाव दिया है।केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इन कंपनियों को कुछ दिन पहले यह सुझाव दिया गया और उन्हें 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया।यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनियां सरकार के सुझाव पर अमल करेंगी थामस ने कहा कि उन्हें ऐसा करना होगा। कोका-कोला और पेप्सी के अलावा चीनी का बड़े पैमाने पर उपयोग करने वाली कंपनियां ब्रिटानियां, डाबर, अमूल, नेस्ले और कैडबरी हैं।भारत ब्राजील के बाद विश्व में चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। चीनी की खपत के मामले में भी भारत का दुनिया में पहला स्थान है। भारत में एक अनुमान के मुताबिक प्रतिवर्ष दो करोड़ 30 लाख टन चीनी की खपत होती है।
गन्ने के उत्पादन में गिरावट के कारण चीनी के दाम बढ़ कर 35 रुपये प्रति किलो हो गए हैं जबकि पिछले साल घरेलू बाजार में चीनी 17-18 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतें 28 साल के उच्चतम स्तर पर हैं।

Read more...


कोक, पेप्सी को मंगानी होगी विदेश से चीनी

नई दिल्ली।(अरुण सिंगला) घरेलू बाजार में चीनी की ऊंची कीमतों से चिंतित सरकार ने शीतल पेय पदार्थ तैयार करने वाली अग्रणी कंपनियों कोका-कोला, पेप्सी और नेस्ले से चीनी विदेश से मंगाने को कहा है।देश का करीब आधा हिस्सा सूखे की चपेट में होने के कारण आगामी सत्र में गन्ने का उत्पादन कम होने की आशंका है। ऐसे में सरकार ने चीनी के दाम और बढ़ने से रोकने के लिए एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया है।केंद्रीय कृषि एवं उपभोक्ता मामनों के राज्य मंत्री केवी थामस ने कहा कि हमने कोका-कोला जैसी कंपनियों से चीनी के लिए कोई और व्यवस्था करने को कहा है।थामस ने बताया कि ये कंपनियां चीनी की बड़ी मात्रा का उपयोग करती हैं। इसलिए हमने उन्हें अन्य देशों से चीनी खरीदने का सुझाव दिया है।केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इन कंपनियों को कुछ दिन पहले यह सुझाव दिया गया और उन्हें 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया।यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनियां सरकार के सुझाव पर अमल करेंगी थामस ने कहा कि उन्हें ऐसा करना होगा। कोका-कोला और पेप्सी के अलावा चीनी का बड़े पैमाने पर उपयोग करने वाली कंपनियां ब्रिटानियां, डाबर, अमूल, नेस्ले और कैडबरी हैं।भारत ब्राजील के बाद विश्व में चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। चीनी की खपत के मामले में भी भारत का दुनिया में पहला स्थान है। भारत में एक अनुमान के मुताबिक प्रतिवर्ष दो करोड़ 30 लाख टन चीनी की खपत होती है।
गन्ने के उत्पादन में गिरावट के कारण चीनी के दाम बढ़ कर 35 रुपये प्रति किलो हो गए हैं जबकि पिछले साल घरेलू बाजार में चीनी 17-18 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतें 28 साल के उच्चतम स्तर पर हैं।

Read more...
Subscribe
Related Posts with Thumbnails
ALL VIDEOS AND PICTURES COLLECTED AND POSTED BY ARUN SINGLA.
UNDER@COPYRIGHT ACT 2009-14
Privacy Policy :Downloading at your own risk!!!the Videos here in are for promotional purpose only.you should delete the files with in 24 hours.we are not responsible for any damage to your system due to these files.we neither upload nor host any of these files.we found all the links by mining the net.Any other links are taken from other websites and the source is clearly mentioned. All the users are requested to delete the content as soon as they view it. Blog owners hold no responsibility for any illegal usage of the content.

Privacy Policy :
" * Google, as a third party vendor, uses cookies to serve ads on our site. * Google's use of the DART cookie enables it to serve ads to your users based on their visit to your sites and other sites on the Internet. * Users may opt out of the use of the DART cookie by visiting the Google ad and content network privacy policy."


My Blog DirectoryMy Blog Directoryblogarama - the blog directoryblogarama.comPhotography blogs & blog postsPhotography blogs & blog posts bollywood wallpapers Photo Blog BlogsPhoto blog blogsTopOfBlogsBlog DirectoryEntertainment DirectoryBloggerNow.comblog directoryBlog DirectoryBlog Directory & Search engine
Blog Directory
Blog Directory & Search engineBlog Directory & Search engine
eXTReMe Tracker
http://feeds.feedburner.com/blogspot/Eilg [Valid Atom 1.0]DigNow.netPhotoblog (Cameras) - TOP.ORG View blog authority Technorati Top Tags Digg! Asian blogs