सचिन पुरानी शराब की तरह है : अकरम
इस्लामाबाद, 16 सितंबर(अरुण सिंगला) पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि सचिन तेंदुलकर पुरानी शराब की तरह है जो समय के साथ और जायकेदा हो रही है। तेंदुलकर आईसीसी टॉप 10 लिस्ट में भी वापस लौटे। तेंदुलकर के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश नजर आ रहे अकरम ने कहा कि सचिन पुरानी शराब की तरह है जो समय के साथ और बेहतर होती जा रही है। अकरम ने कहा कि उम्र के साथ उनके प्रदर्शन में और निखार आ रहा है। समय के साथ वह और महान होते जा रहे है। मुझे नहीं पता कि वह क्रिकेट खेलना कब बंद करेंगे। वह कमाल के खिलाडी है। अपने करियल के आखिर मे सचिन बल्लेबाजी के हर संभव रिकार्ड को तोड देंगे। श्रीलंका के खिलाफ 46 रनों की जीत में अकरम ने सचिन की पारी को अहम बताया और कहा कि घोनी, युवराज, द्रविड की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद फाइनल में मैच सिर्फ सचिन का शो था। अकरम ने कहा कि सचिन पूरी तरह फिट नजर आते है।
इस्लामाबाद, 16 सितंबर(अरुण सिंगला) पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि सचिन तेंदुलकर पुरानी शराब की तरह है जो समय के साथ और जायकेदा हो रही है। तेंदुलकर आईसीसी टॉप 10 लिस्ट में भी वापस लौटे। तेंदुलकर के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश नजर आ रहे अकरम ने कहा कि सचिन पुरानी शराब की तरह है जो समय के साथ और बेहतर होती जा रही है। अकरम ने कहा कि उम्र के साथ उनके प्रदर्शन में और निखार आ रहा है। समय के साथ वह और महान होते जा रहे है। मुझे नहीं पता कि वह क्रिकेट खेलना कब बंद करेंगे। वह कमाल के खिलाडी है। अपने करियल के आखिर मे सचिन बल्लेबाजी के हर संभव रिकार्ड को तोड देंगे। श्रीलंका के खिलाफ 46 रनों की जीत में अकरम ने सचिन की पारी को अहम बताया और कहा कि घोनी, युवराज, द्रविड की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद फाइनल में मैच सिर्फ सचिन का शो था। अकरम ने कहा कि सचिन पूरी तरह फिट नजर आते है।







![Validate my Atom 1.0 feed [Valid Atom 1.0]](valid-atom.png)


1 comments:
this is good site
Post a Comment