अमित सिहाग ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
डबवाली न्यूज़
Arun singla--------------युवा काग्रेसी नेता अमित सिहाग ने वीरवार को युवाओं के साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत वार्ड न. 16 से की। उन्होंने इस वार्ड न. 16 में काग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता अमन भारद्वाज के घर गए और वहा से उन्होंने वार्ड के युवाओं के साथ मिले और उन्हे कांग्रेस की जनहित नीतियों के बारे में बताया और चुनाव के कायरें में जुट जाने को कहा। इसके बाद उन्होंने इस अभियान के तहत इस वार्ड की समाध वाली गली व चक्क वालों की गली में हर घर-घर जाकर बडे़-बूढों का आशीर्वाद लिया और अपना साथ देने की अपील की। इस अभियान में उनके साथ अरुण बासल, जगवीर सिंह, नवदीप बासल, अजय बासल, जगजीत सिंह, बलविंद्र, जिम्मी, धर्मेद्र, कपिल, विपन, राजेश जैन, कुलभुषण, सतीश, नवी, विनय, रुपिंद्र, दीपक, हरदीप, रोहित, दीपू जैन, राहुल, दीपक, कर्णजीत, सुखराज, गुरप्रीत इसा, इद्रजीत, बलविंद्र सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।






![Validate my Atom 1.0 feed [Valid Atom 1.0]](valid-atom.png)


0 comments:
Post a Comment